कैमूर जिला में चल रहे BCA अंडर 16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट में गया की टीम ने 16 साल बाद श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-16 फॉर्मेट में पहली बार फाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में गया ने समस्तीपुर को 7 विकेट हराकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई।
आज का सेमीफाइनल मुकाबले गया बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर ने 40 ओवर में 192 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाएं। इसके जवाब में गया की टीम ने 195 रन 3 विकेट के नुकसान पर 30 ओवर 4 गेंद पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
गया जिला की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष कुमार ने 82 गेंद पर 115 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उसके अलावा आदर्श राज ने 52 रन बनाकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। पहली पारी में गया के लिए गेंदबाजी करते हुए आयुष कुमार ने तीन विकेट प्राप्त किया और साथ ही साथ प्रीतम राज , शिवम राज और राजा कुमार ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश कुमार आनंद उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने सारे खिलाड़ियों को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी और साथ ही साथ फाइनल जीतने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलवा टीम के कोच सुभाष शर्मा और टीम मैनेजर दिलीप शर्मा को भी बधाई दी।