KRIDA NEWS

Rishabh Pant पर लगा एक मैच का बैन, RCB के खिलाफ नहीं खेलेंगे, BCCI ने लगाया 30 लाख का जुर्माना

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लग गया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर बैन के साथ-साथ 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। स्लो ओवर रेट के कारण पंत पर पहले भी दो बार जुर्माना लगाया जा चुका था। ऐसा तीसरी बार हुआ इसलिए बीसीसीआई ने पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया।

इसके साथ राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूरी दिल्ली की टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। इस मैच के खेल रहे इंपैक्ट सहित कुल 12 खिलाड़ियों पर मैच फीस का आधा हिस्सा या 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। 7 मई को हुए इस मुकाबले में दिल्ली को जीत मिली थी लेकिन अब पंत को एक मैच का बैन झेलना पड़ेगा।

आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्ट‍िकल 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी। इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया। लोकपाल ने इसके बाद इस मामले की वर्चुल सुनवाई की। इसके बाद मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी माना गया।

दिल्ली कैपिटल्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. दिल्ली 12 मैचों में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मैच 12 मई को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी। उस मैच में पंत हिस्सा नहीं ले सकते हैं। वहीं 14 मई को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में पंत की वापसी होगी।

Read More

बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता आरम्भ, बाल महारथियों ने दिखाए दिमागी दम

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में आज से पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ होस्टल में बिहार राज्य अंडर 07 शतरंज प्रतियोगिता आरम्भ हो गई।इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 30 जबकि बालिका वर्ग में 20 खिलाड़ी अपने शतरंज प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज खेले गए दो चक्रो की समाप्ति के पश्चात बालक वर्ग में दो अंक बनाकर कुल छह खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। वही बालिका वर्ग में पांच खिलाड़ी दो अंको के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं। बालक वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर काले मोहरों से खेल रहे बेगूसराय के शीर्ष वरियता प्राप्त एवं फिडे रेटेड खिलाड़ी विष्णु वैभव को पटना के रेयांश पुंज ने बराबरी पर रोक अंक बाँटने पर मजबूर कर दिया। शेष खिलाड़ियों ने अपने अपने मुकाबले जीत दो अंको के साथ बढ़त बनाते हुए अगले चक्र के लिए प्रवेश कर लिया।

बालिकाओं के वर्ग में खेले गए मुकाबलो में पूर्णिया की आकृति नव्या ने पटना की जीवा सिन्हा को, पटना की शानवी सिन्हा ने किशनगंज की अमायरा रहमान को, मुजफ्फरपुर की समृद्धि ने पटना की अविका अभिनव को, मुजफ्फरपुर की दिशा कुमारी ने भागलपुर की त्रयी जैन को एवं पटना की वंशिका महेश्वरी ने मुजफ्फरपुर की प्रेरणा चौधरी को पराजित कर दो अंको के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया।

इसके पूर्व, आज हुए उद्घाटन समारोह में अखिल बिहार शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार एवं पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह ने चाल चलकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव सह प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नंदकिशोर, संयुक्त सचिव शशिनन्द कुमार एवं पूर्व संयुक्त सचिव हिमांशु कुमार, प्रतियोगिता की उप मुख्य निर्णायक कोमल सिंह मुस्कान एवं निर्णायक राज चंद्र समेत कई लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य निर्णायक नंद किशोर के अनुसार कल कल प्रतियोगिता के दो चक्र खेले जायेंगे।

Read More

रामानंद तिवारी अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीत के साथ शुरुआत

पटना, 25 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार यानी 25 अप्रैल को रामानंद तिवारी अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने बीपीसीए को 6 विकेट से हराया। छह विकेट चटकाने वाले अंकुश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता एवं अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर अंकुश राज समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त महासचिव नवीन कुमार ने किया।

कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बीपीसीए ने पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाये। आदित्य राज ने 36 रन बनाये। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के अंकुश कुमार ने 6 विकेट चटकाये।

जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 125 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शान गोस्वामी ने 46 रन की पारी खेली। बीपीसीए की ओर से अर्णव दत्ता ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अंकुश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
बीपीसीए : 19.1 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट,प्रियांशु कुमार 18, युवराज 11, आदित्य राज 36, बालाजी 14,अर्णव दत्ता 18,अमनदीप सिंह 1/20, अंश राज 1/24, अंकुश कुमार 6/10, अमन राज 1/6! सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 18.3 ओवर में चार विकेट पर 125 रन, साहिल आलम 22,शान गोस्वामी 46,आर्यन राज नाबाद 25, अतिरिक्त 22, अंकित 120, हिमांशु कुमार 1/20, अर्णव दत्ता 2/27.

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पेसू जीता

पटना, 25 अप्रैल। पीयूष कुमार सिंह (84 रन), शुभम कुमार (4 विकेट) और राजेश कुमार सिन्हा (‌4 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत पेसू ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलायंस सीसी को नौ विकेट से पराजित किया।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस पेसू ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एलायंस सीसी की टीम 32 ओवर में 126 रन बनाये। अमित कुमार ने 29 जबकि मोहम्मद ताज हसन ने 32 और आशीष कुमार ने 33 रन की पारी खेली। पेसू की ओर से राजेश कुमार सिन्हा ने 4, शुभम कुमार ने 4 और राहुल राठौर ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में पेसू ने पीयूष कुमार सिंह के 84 रन की मदद से 14.1 ओवर में 1 विकेट पर 136 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आकाश वर्मा ने नाबाद 20 और पीयूष ने नाबाद 10 रन बनाये। अयांश ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के पीयूष कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एलायंस सीसी : 32 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट अमित कुमार 29, मोहम्मद ताज हसन 32,आशीष कुमार 33, राहुल राठौर 2/15, शुभम 4/37, राजेश कुमार सिन्हा 4/31! पेसू : 14.1 ओवर में 1 विकेट पर 136 रन, पीयूष कुमार सिंह 84, आकाश वर्मा नाबाद 20, पीयूष नाबाद 10, अयांश 1/25

Read More

सातवां रामानंद तिवारी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

पटना, 24 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 25 अप्रैल से स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, कछुआरा) पर आयोजित होने वाले सातवें रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उद्घाटन मुकाबला बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा।

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 16 टीमों को इंट्री दी गईज़ है। प्रतिदिन दो-दो मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। मैच 25-25 ओवरों का होगा। इसमें स्कूल, क्रिकेट एकेडमी व अन्य शिक्षण संस्थानों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि स्व. रामानंद तिवारी फाउंडेशन के फाउंडर संतोष तिवारी के दादाजी थे। स्व. रामानंद तिवारी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। इस टूर्नामेंट के जरिए फाउंडेशन अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कारों की बारिश होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा। टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.