बिहार राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता में पांचवें चक्र की समाप्ति के उपरांत शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी, मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा 5 चक्र में पांच अंक बनाकर अकेले शीर्ष पर चल रही हैं । वहीं दूसरे नंबर पर साढे चार अंकों के साथ गया की परी सिन्हा चल रही है जबकि चार अंकों के साथ पांच खिलाड़ी संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर चल रही हैं ।
आज खेले गए पांचवें चक्र के मुकाबले में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मरियम फातिमा ने काले मोहरों से खेलते हुए नेहा सिंह को 38 चालों में पराजित कर दिया। फ्रेंच के इस खेल में पूरे अंक लेकर मरियम ने खिताबी बढ़त की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं तीन नम्बर बोर्ड पर खेल रही गया की परी सिन्हा ने वैशाली की रश्मि प्रिया को अंत के खेल में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही आधे अंक के अंतर से साढ़े चार अंको के साथ परी अकेले दूसरे स्थान पर चल रही है।
तीसरे स्थान पर चार अंको के साथ कुल पांच खिलाड़ी अब भी मुकाबले में बने हुए हैं। दूसरे नम्बर बोर्ड पर मिन्की सिन्हा (4) ने अदीबा उल्लाह (3.5) को, पांच नम्बर बोर्ड पर पूर्णियां की श्वेता कुमारी (4) ने बक्सर की श्रेया कुमारी (3) को, छह नम्बर बोर्ड पर दरभंगा की मनीषा यादव(4) ने सहरसा की कुमारी प्रेरणा (3) को ,सात नम्बर बोर्ड पर भोजपुर की अर्पिता सिंह ने मुजफरपुर की आद्या श्री (3) को एवं नौ नम्बर बोर्ड पर छपरा की मोहिनी पंडित ने पटना की अंकिता राज को पराजित कर चार अंको के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रही हैं।
कल प्रतियोगिता के दो और चक्र खेले जाने है। मुकाबले में अभी बेहद नजदीकी मामला है और शह मात की ये बाजियां किसके पक्ष में जाती हैं, ये कहना मुश्किल है। कल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न तीन बजे सम्पन्न किया जायेगा ।