IPL 2024 में सभी को अपनी गति से चौकाने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) चोट के कारण आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल के इस सीजन से वह बाहर हो गए हैं। पिछले कुछ मैच नहीं खेलने के बाद मुंबई के खिलाफ जब मैदान पर उतरे तब आखिरी ओवर में उनका दर्द फिर से बढ़ गया। जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए। अब टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि वो आगे के मैच नहीं खेल सकेंगे।
मयंक की फिटनेस के बारे में लैंगर ने कहा ,‘‘हम दुआ करेंगे कि वह खेल सके। उम्मीद है कि प्लेआफ में लेकिन मैं यथार्थवादी हूं और मुझे लगता नहीं है कि वह टूर्नामेंट खेल सकेंगे ।’’ इस बार आईपीएल में 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक ने चार मैचों में सात विकेट चटकाये हैं । लेकिन दो मैचों में वह अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके ।
लैंगर ने कहा ,‘‘ मयंक का स्कैन कराया गया है । उसे उसी जगह पर चोट लगी जहां पहले लगी थी । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उसने बुमराह से भी बात की थी जिसने उसे समझाया कि चोटें तेज गेंदबाज के कैरियर का हिस्सा होती हैं ।’’