KRIDA NEWS

Hamida Banu: भारत की पहली महिला पहलवान जिसे कोई पुरुष कभी नहीं हरा पाया, जानें क्यों गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

भारत में कुश्ती का खेल हमेशा के लोकप्रिय रहा है। कुश्ती में भारत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कुश्ती का यह खेल जिसे सिर्फ पुरुषों का खेल ही माना जाता है। महिलाएं कुश्ती नहीं करती है। ऐसे समय में हमीदा बानो (Hamida Banu) ने कुश्ती में अपना नाम बनाया। हमीदा बानो भारत की पहली महिला पहलवान बनी जो कुश्ती में किसी को भी हराने में सक्षम थी। हमीदा बानो भारत की एकमात्र ऐसी महिला पहलवान है जिसे कोई पुरुष कभी भी नहीं हारा पाया।

दंगल में हारने वाले से करुंगी शादी
हमीदा बानो ने 1940 और 1950 के दशक में पुरुषों की चुनौती देते हुए कहा था जो मुझे दंगल में हरा देगा मैं उससे शादी कर लूंगी। इस वाकया के बाद हमीदा की एक अलग पहचान बनी। 1937 में लाहौर के फिरोज खान ने हमीदा बानो की चुनौती को स्वीकार किया। हमीदा ने उस मैच में फिरोज को चित कर दिया। इसके बाद हमीदा काफी फेमस हो गईं। फिर उन्होंने एक सिख और कोलकाता के एक अन्य पहलवान खड़ग सिंह को हराया। इन दोनों को हमीदा से शादी करने के लिए चुनौती दी थी।

देश के साथ विदेश में भी नाम कमाया
आज ही के दिन 1954 में आयोजित एक कुश्ती मैच में केवल 1 मिनट और 34 सेकेंड में जीत दर्ज करने के बाद हमीदा बानो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। जिससे उनका नाम देश के साथ-साथ विदेश में गुंजने लगा। इसके अलावा उन्होंने प्रसिद्ध पहलवान बाबा पहलवान को हराया। हार के बाद बाबा पहलवान ने कुश्ती से संन्यास ले लिया।

उनका जन्म 1900 के दशक की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पहलवानों के एक परिवार में हुआ था। वह कुश्ती की कला का अभ्यास करते हुए बड़ी हुईं और 1940 और 1950 के दशक के अपने करियर में 300 से अधिक प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की। इस दौरान उन्होंने अनेक उपलब्धियां हासिल की।

पति ने हाथ-पैर तोड़ दिया
हमीदा के कोच सलाम पहलवान को यूरोप जाकर कुश्ती लड़ने वाला आइडिया पसंद नहीं आया। दोनों ने शादी कर ली और फिर मुंबई के नजदीक कल्याण में डेरी बिज़नेस डाला। हालांकि हमीदा ने यूरोप जाकर कुश्ती लड़ने की जिद नहीं छोड़ी। बीबीसी, हमीदा बानो के पोते फिरोज शेख के हवाले से लिखता है कि सलाम पहलवान ने हमीदा बानो की इतनी पिटाई की कि उनका हाथ टूट गया। पैर में भी गंभीर चोट आई। इसके बाद कई सालों तक वह लाठी के सहारे चलती रहीं।

गुमनामी में मौत
कुछ साल बाद सलाम पहलवान अलीगढ़ लौट आए और हमीदा बानो कल्याण में ही रहीं और अपना दूध का व्यवसाय करती रहीं। बाद के दिनों उन्होंने सड़क किनारे खाने का सामान भी बेचा। साल 1986 में उनकी गुमनामी में मौत हो गई।

Read More

U-14 टूर्नामेंट में सुपर ओवर क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत, डेस्टिनी जूनियर्स को 55 रनों से हराया

पटना: डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल, पटना में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेस्टिनी जूनियर्स को 55 रनों से मात दी।

मैच की शुरुआत में सुपर ओवर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम की शुरुआत ज़ोरदार रही, जिसमें यश ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 28 गेंदों में 70 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा आर्यन ने 28 गेंदों पर 31 रन का अहम योगदान दिया।

हालांकि डेस्टिनी जूनियर्स के गेंदबाज़ सनी ने 5 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए, और हिमांशु ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन सुपर ओवर की टीम 22 ओवरों में 208 रन पर ऑलआउट हो गई।

जवाब में डेस्टिनी जूनियर्स की टीम ने अच्छी शुरुआत करने की कोशिश की, मगर सुपर ओवर के गेंदबाज़ों ने उन्हें ज़्यादा देर टिकने नहीं दिया। सनी ने 37 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए, जबकि आयुष ने तेज़ 24 रन (12 गेंद, 6 चौके) जोड़े।

बल्लेबाज़ों की इन कोशिशों के बावजूद पूरी टीम 20.1 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। सुपर ओवर की ओर से समर्थ ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं वेदांश ने 3.1 ओवर में 2 विकेट लेकर शानदार गेंदबाज़ी की। मैच के हीरो रहे यश, जिन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Read More

बिहार राज्य अंडर-11 शतरंज का खिताब अंजिष्णु एवं अंकिता ने किया अपने नाम

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में बेगूसराय शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता आज बेगुसराय क दून पब्सलिक स्म्पकूल में सम्पन्न  हो गई। प्रतियोगिता के चौथे दिन छह चक्रों के बाद बालिका वर्ग में साढ़े पांच अंक लेकर पटना की अंकिता राज ने खिताब अपने नाम कर लिया।

आज खेले गए अंतिम चक्र में अंकिता ने प्रतियोगिता की तीसरी वरीयता प्राप्त रेटेड खिलाड़ी दरभंगा की मनीषा यादव को काले मोहरों से पराजित कर यह प्रतियोगिता जीत ली। वहीं दो नम्बर बोर्ड पर खेल रही पटना की आरोही सागर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी वंशिका माहेश्वरी को काले मोहरों से परास्त कर प्रतियोगिता का उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

प्रतियोगिता की दूसरी एवं प्रथम वरीयता प्राप्त रेटेड खिलाड़ियों क्रमशः किशनगंज की धान्वी कर्मकार एवं पटना की राज श्री साढ़े चार अंकों के साथ तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रही। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में लगातार तीन चक्रों से शीर्ष पर चल रहे नवादा के अंजिष्णु राज ने आज अंतिम चक्र में पटना के नभ कुमार को पराजित कर अंततः प्रतियोगिता जीत ली।

ज्ञात हो कि अंजिष्णु एक अनरेटेड खिलाड़ी हैं और इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे ग्यारह रेटेड खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने यह खिताब जीता है। बोर्ड नम्बर दो , तीन एवं चार पर अपने अपने मुकाबले जीत छह अंक लेकर तीन खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर आए। इनके बीच टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए निर्णय में पटना के अद्विक को उपविजेता जबकि विष्णु वैभव एवं आयुष राज को तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।

अंतिम चक्र के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अमित कुमार सिन्हा , आयकर अधिकारी, बेगूसराय ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गणेश कुमार सिंह, मुख्य आयोजक संजीव कुमार, बेगूसराय शतरंज अकादमी के अध्यक्ष, सजीव विजेता कुमारी,कोषाध्यक्ष स्वीटी कुमारी, मुख्य निर्णायक शशिनन्द कुमार,उप मुख्य निर्णायक मनीष कुमार, राज चन्द्र, केशव यशवंत समेत कई गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थें।

प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

बालक वर्ग
1 अंजिष्णु राज, नवादा -6.5 अंक
2 अद्विक कुमार, पटना-6 अंक
3 विष्णु वैभव, बेगूसराय-6 अंक
4 आयुष राज , पटना-6 अंक
5 शिवांश बरनवाल, पश्चिमी चंपारण- 5 अंक
6 देवांश केशरी , पटना-5 अंक
7 अनंत शौर्य झा, सहरसा-5 अंक
8 वैभव आनंद, लखीसराय-5 अंक
9 मानस, पटना-5 अंक
10 आकाश आनंद, पटना-5 अंक

बालिका वर्ग
1 अंकिता राज, पटना -5.5 अंक
2 आरोही सागर , पटना- 5 अंक
3 धान्वी कर्माकर, किशनगंज- 4.5 अंक
4 राज श्री, पटना- 4.5 अंक
5 वंशिका माहेश्वरी, पटना- 4 अंक
6 मनीषा यादव, दरभंगा-4 अंक
7 शिवानी राज, मधुबनी -4 अंक
8 दिव्यांशा रंजन, किशनगंज-4 अंक
9 सान्वी सिंह , पटना- 3.5 अंक
10 कीर्ति सिन्हा ,पटना -3.5 अंक

Read More

माई कैरियर व्यू कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची सुदर्शन इलेवन

पटना: सुदर्शन इलेवन माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। दूसरे क्वार्टरफाइनल में सुदर्शन इलेवन ने आईडब्ल्यूएससीए को 80 रन जबकि बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट कोचिंग सेंटर को 38 रन से हराया।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस सुदर्शन इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये। जवाब में आईडब्ल्यूएससीए की टीम 15 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आयुष कुमार झा (4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर-  सुदर्शन इलेवन : 23 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट, प्रीथिवेश रंजन 30, दीपक कुमार 54, श्रेष्ठ राज नाबाद 24, अतिरिक्त 20, अंश राज 1/14, साहिल 1/31, ध्रुव 3/34, हर्ष कुमार 3/27! आईडब्ल्यूएससीए : 15 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट, अंश राज 24, अतिरिक्त 15, विनय कुमार 2/7, आयुष कुमार झा 4/17, आशीष कुमार 2/14

दूसरे मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाये। आदित्य राज ने 75 रन की पारी खेली। क्रिकेट कोचिंग सेंटर की ओर से आरव चौधरी ने 4 विकेट चटकाये। जवाब में क्रिकेट कोचिंग सेंटर की टीम 20.1 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। अमन पटेल ने 63 रन की पारी खेली। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से अंकित राज और पुष्कर ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य राज (75 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर- बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 22.2 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट, युवराज 25, आदित्य राज 75, प्रिंस कुमार 23, प्रकाश कुमार 24, प्रिंस राज 1/18, अमन पटेल 2/44, युवराज पटेल 2/31, आरव चौधरी 4/28! क्रिकेट कोचिंग सेंटर : 20.1 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट, आलोक 11, अमन पटेल 63, प्रिंस राज 18, अक्षय राज 10, अतिरिक्त 17, अंकित राज 2/18, पुष्कर 2/27, ओम प्रकाश 2/34, अभिज्ञान 1/20, आदित्य राज 2/27

Read More

एमिटी यूनिवर्सिटी पटना में संपन्न हुआ चैंप्स छात्रवृत्ति सम्मान समारोह, प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

पटना, 11 जून 2025: एमिटी यूनिवर्सिटी पटना में आयोजित “चैंप्स स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप संवाद एवं अभिनंदन समारोह” खेल और शिक्षा के समन्वय का एक प्रेरणादायी उदाहरण बनकर सामने आया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य पटना जिला के होनहार खिलाड़ियों को न केवल सम्मानित करना था, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए छात्रवृत्ति का अवसर भी प्रदान करना था।

कार्यक्रम की मेज़बानी एमिटी यूनिवर्सिटी के पटना ब्रांच के वाइस चांसलर डॉ. विवेकानंद पांडेय ने की, जबकि ऑनलाइन एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रुप का नेतृत्व डॉ. अविनाश ने किया।

इस अवसर पर पटना ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा चयनित अंडर-19 और अंडर-23 वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसमें बिहार के विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।

इस दौरान रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी ऋषभ राज, आकाश राज, अभिषेक कुमार सिंह, कुमार रजनीश, प्रतीक कुमार, पीयूष कुमार सिंह और विजय हजारे ट्रॉफी खिलाड़ी श्लोक कुमार को सम्मानित किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार क्रिकेट संघ के सचिव जियाउल आरफीन और बीसीए के जीएम नीरज सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत खिलाड़ियों के अभिनंदन से हुई, जिसके बाद चैंप्स स्कॉलरशिप प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें बताया गया कि खिलाड़ी एमिटी ऑनलाइन उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में 30% से 100% तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। इससे वे अपनी खेल यात्रा को जारी रखते हुए अपनी पढ़ाई भी प्रभावी ढंग से पूरी कर सकेंगे।

इसके बाद मार्गदर्शन और संवाद सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षाविदों व खेल प्रशासन से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों और खिलाड़ियों के लिए हाई टी और नेटवर्किंग सेशन रखा गया, जिससे आपसी बातचीत और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा को बढ़ावा मिला।

यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणादायी अनुभव रहा, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि शिक्षा और खेल एक साथ चल सकते हैं – ज़रूरत है तो बस सही मंच और मार्गदर्शन की। एमिटी यूनिवर्सिटी पटना और पटना जिला क्रिकेट सं की यह संयुक्त पहल खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.