Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

दिव्यांग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम घोषित, कल 21 मई को पुणे के लिए टीम पटना से होगी रवाना

बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम आगामी 23 मई से पुणे के सिंहगड़ कॉलेज में होने वाले दिव्यांग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 21 मई को दानापुर, पटना से रवाना होगी। बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन ने इस राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार दिव्यांग टीम की घोषणा कर दी है। बिहार का कप्तान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार को बनाया गया है।

पुणे में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र, बंगाल, पुडुचेरी, बडौदा और मध्य प्रदेश को शामिल किया गया है। बिहार को ग्रुप ए में रखा गया है। जिसमें महाराष्ट्र, बिहार और बडौदा की टीम है। वहीं ग्रूप बी में मध्य प्रदेश, पुडुचेरी और बंगाल की टीम को रखा गया है।

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमितेश कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि दिव्ंयाग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 23 से 26 तक खेला जाएगा। जिसके लिए धर्मेंद्र के नेतृत्व में टीम की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि 18 मई को इंडियन वोटिंग लीग में दिव्यांग खिलाड़ियों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है। मुझे पूरा उम्मीद है कि बिहार की टीम पुणे में बिहार का नाम रौशन करेगी। हम जल्द ही बिहार दिव्यांग क्रिकेट लीग का आयोजन भी करने जा रहे हैं।

डीआईपीएल के डायरेक्टर रवि कुमार ने बताया कि भविष्य में अगर कोई ऐसा टूर्नामेंट होता है तब हम अपना पूरा सहयोग देंगे। वहीं लायंस क्लब शुभम पटना के संयुक्त सचिव रूपेश कुमार ने बताया कि दिव्यांगों के लिए हमारी पूरी टीम हमेशा खड़ी रहेगी और जो सहयोग होगा हम जरूर करेंगे। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश मिश्रा पिंकू ने कहा कि अगर इनकी एसोसिएशन चाहेगी तो महीने में एक मैच हम करवाएंगे। वहीं बाकी खेल प्रमियों ने भी दिव्यांगों के कार्यक्रम के लिए अपना सहयोग देने की बात कही।

इस दौरान बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमितेश कुमार, सचिव रानी सिन्हा, रूपेश कुमार (लाएंस शुभम पटना के संयुक्त सचिव), डीआईपीएल के डायरेक्टर रवि जी, प्रतीक आर्या (क्रिकेटर सह अधिवक्ता), सुरेश मिश्रा पिंकू ( पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर), मुकुल कुमार (अंशु मेडिकल), इंटरनेशनल टेनिस बॉल खिलाड़ी ऋषि राज मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश मिश्रा पिंकू ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन उज्जवल सिन्हा ने किया।

बिहार की दिव्यांग टीम इस प्रकार है:-
धर्मेंद्र कुमार (कप्तान), रामनिवास, जितेंद्र कुमार यादव, अंकित कुमार, ब्रजेश कुमार, राम प्रसाद, मनोज कुमार, अमित कुमार यादव, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, अमन कुमार, अनंत पांडे, दीपू कुमार, अजय कुमार यादव, योगेश पासवान। सहायक- उज्जवल सिन्हा।

Read More

दयानंद सिंह स्मृति महिला राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, सरदार पटेल व राजेंद्र प्रसाद एकादश ने जीता मुकाबला

पटना: जगजीवन स्टेडियम, खगौल में चल रहे दयानंद सिंह स्मृति महिला राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट में सरदार पटेल व राजेंद्र प्रसाद एकादश ने जीत हासिल की. सरदार पटेल ने शहीद भगत सिंह को 16 रन से हराया. वहीं दिन के दूसरे मैच में राजेंद्र प्रसाद एकादश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

पहला मैच

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सरदार पटेल व शहीद भगत सिंह के बीच खेला गया. सरदार पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस्तिना सिंह के शानदार 111 रन की बदौलत 21 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए. क्रिस्तिना ने 60 गेंदों में 17 चौके व एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. जवाब में खेलने उतरी शहीद भगत की टीम निर्धारित 21 ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी. इस तरह मैच को सरदार पटेल ने 16 रन से अपने नाम कर लिया.

दूसरा मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महात्मा गांधी ने निर्धारित 21 ओवर में तीन विकेट खोकर 117 रन बनाए. लक्ष्मी ने 44 गेंदों पर 43 व साक्षी सिंह ने 47 गेंदों पर 21 रन बनाए. जवाब में राजेंद्र प्रसाद एकादश मैच को शोभना साकेत व नंदिनी पंडित के नाबाद 49—49 रन की मदद से 14.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ. अभिषेक सिंह और डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कियात्र अतिथियों का स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष टिंकू गुप्ता ने किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक श्री जितेन्द्र कुमार, रजनीकांत श्यामल, श्रीमती पूजा ऋतुराज, रिमझिम सिंह, सुनील दत्त, कंचन कुमारी, किरण मिश्रा के अलावा सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

संक्षिप्त स्कोर

सरदार पटेल: 21 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन, क्रिस्तिना 111, रुचि पाठक 12, आस्था पांडे 11, अतिरिक्त 26, निक्की कुमार 3/25, प्राची 1/33, प्रीति प्रिया 1/33

शहीद भगत सिंह: 21 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन, निक्की 27, सुनिधि शाही 14, माया 21, प्रीति प्रिया 14, अतिरिक्त 42, महिमा शुक्ला 2/21, आस्था पांडे 2/16

दूसरा मैच

महात्मा गांधी: 21 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन, लक्ष्मी 43, साक्षी सिंह नाबाद 21, अतिरिक्त 34, साक्षी 1/17, राज लक्ष्मी 1/8.

राजेंद्र प्रसाद एकादश: 14.4 ओवर में बिना नुकसान के 118 रन, शोभना साकेत नाबाद 49, नंदिनी पंडित नाबाद 49, अतिरिक्त 20 रन.

Read More

स्व रामबाबू राय जी के पांचवीं पुण्यतिथि पर एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का होगा आयोजन

पटना: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भाजपा प्रदेश मुख्यालय स्थित कैलाशपति मिश्र सभागार में प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें आगामी 07 अप्रैल को स्व रामबाबू राय जी के पांचवीं पुण्यतिथि पर एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने बताया की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ लगातार पांच वर्षो से समाजसेवी स्व रामबाबू राय जी के पुण्यतिथि पर महिला फुटबॉल का आयोजन करते आ रही है इस वर्ष भी 07 अप्रैल को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पटना गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में किया जाएगा।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजीव रंजन यादव, मुकेश पासवान,जय प्रकाश मेहता, धीरेंद्र सिन्हा,कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, प्रवक्ता आनंद सिन्हा, सुमीत कुमार झा, कंचन कुमारी, रेनू कुमारी, मोहित श्रीवास्तव, बिपुल सिंह, पटना महानगर संयोजक अजय कुमार मुन्ना, पवन गुप्ता, शिवेंदु सिन्हा, प्रेम प्रकाश कुशवाहा सहित अनेकों लोग शामिल थे।

Read More

राष्ट्रीय एमेच्योर शतरंज का उद्घाटन मंगलवार को

पटना: अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल और मोक्ष की भूमि बिहार के गया में 12वीं नेशनल एमेच्योर शतरंज चैंपियनशिप की तैयारी पूरी हो चुकी है। ऑनलाइन इन्ट्री की अंतिम तिथि 17 मार्च के अनुसार पूरे देश से कुल 472 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है‌।

शतरंज की बोर्ड पर शह और मात के इस खेल आयोजन में 367 पुरूष और 105 महिला खिलाड़ी अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग कर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को परास्त करेंगे। उत्तर भारत के राज्यों में जम्मू कश्मीर से 4 हिमाचल प्रदेश 1 उत्तराखण्ड 4 पंजाब 21 हरियाणा 11 चंडीगढ़ 5 और दिल्ली के 14 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

वहीं पश्चिम और मध्य भारत के राज्य राजस्थान से 9 गुजरात 19 महाराष्ट्र 27 मध्य प्रदेश 4 उत्तर प्रदेश 32 और छत्तीसगढ़ से 1 खिलाड़ी भाग लेंगे। जबकि पूर्वी राज्य बिहार के सर्वाधिक 158 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं, वहीं पड़ोसी राज्य झारखंड के 9 पश्चिम बंगाल के 33 और उड़ीसा के 5 खिलाड़ी इस खेल प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं।

शतरंज की दुनिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी देने वाले दक्षिण के राज्य तेलंगाना के 6 आन्ध्रप्रदेश 12 केरल 9 तमिलनाडु के 38 और कर्नाटक के 14 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उत्तर पूर्व के राज्य त्रिपुरा 1 सिक्किम 22 और असम 1 के अतिरिक्त पुडुचेरी जैसे सुदूर प्रदेश के 3 खिलाड़ी भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।

अखिल बिहार राज्य शतरंज संघ के सचिव एवं अन्तर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि 5 दिनों तक कुल 9 चक्र के खेल में देशभर के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। इसमें फिडे रेटिंग के अनुसार कुल 6 श्रेणी के खेल आयोजन किए जाएंगे। इसके अन्तर्गत ओपन और महिला दोनों श्रेणियों में 1700 2000 और 2300 रेटिंग के आयोजन होंगे।

25-29 मार्च तक बोधगया के संबोधि रिट्रीट में होने वाली इस नेशनल खेल आयोजन का उद्घाटन दोपहर 1 बजे ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष नितिन नारंग की अध्यक्षता में होगी। उद्घाटन सत्र में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष नितिन नारंग नामचीन रियल इस्टेट कंपनी वास्तु विहार के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सार्थक तिवारी, बिहार राज्य शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना एवं जिला खेल पदाधिकारी राहुल रंजन की उपस्थिति खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी होगी। खेल के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

Read More

ALPHA U-16 इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 20 अप्रैल से, विजेता टीम पर होगी धन की वर्षा

पटना। राजधानी पटना में स्कूली क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका आने वाला है। ALPHA U-16 इंटर-स्कूल कप का आयोजन 20 अप्रैल से किया जाएगा, जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट अकादमी और अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

टूर्नामेंट का प्रारूप और पुरस्कार

टूर्नामेंट लीग और नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिससे सभी टीमों को ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

  • विजेता टीम को ₹25,000
  • उपविजेता टीम को ₹15,000
  • मैन ऑफ द सीरीज को ₹5,000
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज को ₹2,500-₹2,500

टूर्नामेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

  • फॉर्म कलेक्शन की अंतिम तिथि: 5 अप्रैल
  • फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल
  • फॉर्म पिकअप स्थान: वीर कुंवर सिंह पार्क (दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक, बुधवार को छोड़कर)

विशेष सुविधाएं और नियम

इस टूर्नामेंट को खास बनाने के लिए आयोजकों ने कई सुविधाओं की घोषणा की है। मैच लाल गेंद से सफेद ड्रेस में खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए मैच के बाद स्नैक्स की व्यवस्था होगी। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा, जिससे खिलाड़ी और उनके परिवार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।

बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए दानापुर रेलवे स्टेशन से फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी, साथ ही एसी हॉस्टल की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है।

रजिस्ट्रेशन और संपर्क

टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमें जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए अमित कुमार – 79033 19578 से इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ALPHA U-16 इंटर-स्कूल कप क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक मुकाबलों का मंच तैयार कर रहा है। इस टूर्नामेंट से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और बड़े मंच तक पहुंचने का मौका मिलेगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.