Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

BCCI received more than 3000 applications for India’s Head Coach, some fake applications also filled for this position

The Board of Control for Cricket in India (BCCI) received over 3000 applications for the head coach vacancy. Out of these 3,000 applications, there are some fake submissions as well.

It is to be noted that the current Indian Cricket Team coach Rahul Dravid’s tenure will end after the T20 World Cup. The mega ICC event will be played in the USA and West Indies and will be Dravid’s last assignment.

The deadline to apply for this post was 27th May 2024. BCCI has received applications from former cricketers, such as Sachin Tendulkar, MS Dhoni, Harbhajan Singh, and other cricketers, all of them being fake. The fake applicants have also used the names of Indian Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah.

And this is not the 1st time, the richest cricket board has received this many fake applications. Just two years back, the Board had to deal with fake applications too when it received nearly 5,000 applications via mail. Being the most powerful cricket board in the world, a process-oriented system needs to be built.

Read More

राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025: बिहार की टीम का ऐलान, धर्मेंद्र को सौंपी गई कमान

पटना : 18 से 20 जनवरी 2025 तक चंदौली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के लिए बिहार दिव्यांग टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम का नेतृत्व धर्मेंद्र कुमार (कप्तान) करेंगे, जबकि रामनिवास कुमार (उपकप्तान) के रूप में टीम का सहयोग करेंगे।

बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार है: 

धर्मेंद्र कुमार (कप्तान), जितेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार, अमन कुमार, अनंत पांडे (विकेटकीपर), रामनिवास कुमार (उपकप्तान), दीपु कुमार, धर्मेंद्र साह, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, अंकित कुमार, रोहित चौहान, योगेश कुमार। कोच: संतोष मिश्रा। 

बिहार टीम के खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है और उनका उद्देश्य अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करना है। कोच संतोष मिश्रा ने बताया कि टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण है, जो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी

यह टूर्नामेंट विनायक फाउंडेशन ट्रस्ट, चंदौली और डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज सेवा एवं शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के मुकाबले नेशनल इंटर कॉलेज स्टेडियम, चंदौली और चंदौली पॉलिटेक्निक में खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले राज्य

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों की दिव्यांग क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी।

एसोसिएशन के सचिव ने दी खिलाड़ियों को बधाई 

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के लिए चयनित बिहार टीम को बधाई दी है। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और लगन के लिए सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, “यह हमारे खिलाड़ियों के लिए गर्व का क्षण है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह टीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन करेगी। हमारी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं, और हम उन्हें अग्रिम जीत की बधाई देते हैं।”

Read More

SPS क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने दो खिलाड़ियों को दी एक साल की पूर्ण स्कॉलरशिप, ट्रायल के बाद हुआ इन प्लेयर्स का चयन

पटना स्थित एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर में हाल ही में एक शानदार पहल के तहत एक साल की 100% स्कॉलरशिप के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। यह ट्रायल खास तौर पर फास्ट बॉलर्स और स्पिनर्स के लिए रखा गया था, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रक्रिया में प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी क्षमता के आधार पर चुना गया, और अंततः दो खिलाड़ियों को 1 साल की पूरी स्कॉलरशिप प्रदान की गई।

चयनित खिलाड़ी:

1. दुर्गेश कुमार पांडे – एक उभरते हुए तेज गेंदबाज।

2. सौरभ कुमार सिंह – प्रतिभाशाली स्पिन गेंदबाज।

एकेडमी के मेंटर्स का अनुभव और मार्गदर्शन

एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर के इस ट्रायल में चयन प्रक्रिया का नेतृत्व एकेडमी के अनुभवी मेंटर्स ने किया। इनमें प्रमुख रूप से समर कादरी, साहिल श्रीवास्तव, दीपक कुमार, शशि शेखर, और रवि कुमार शामिल थे।समर कादरी झारखंड और बिहार रणजी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले और घरेलू क्रिकेट में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले एक अनुभवी खिलाड़ी है। वहीं बिहार टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शशि शेखर खिलाड़ियों को सक्षम बनाने और गेंदबाजी के अलग अलग गुर सिखाने में माहिर हैं। 

ट्रायल का उद्देश्य

इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर की उपलब्धियां:
एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने अपने प्रशिक्षकों और अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से कई प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को तैयार किया है। इस कोचिंग सेंटर का उद्देश्य खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे उच्च स्तर पर क्रिकेट खेल सकें।

दुर्गेश कुमार पांडे और सौरभ कुमार सिंह ने चयन के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। दोनों ने इस अवसर के लिए कोचिंग सेंटर और मेंटर्स का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि वे कड़ी मेहनत से अपना और अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे।

एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर की यह पहल न केवल खिलाड़ियों को एक नई दिशा देगी बल्कि बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में क्रिकेट के विकास में भी मदद करेगी।

एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर का यह प्रयास युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने की यह पहल आने वाले समय में और भी बेहतरीन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित होगी।

 

Read More

वीर कुंवर सिंह अंडर-16 टूर्नामेंट: नसीब क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में एनकेआर क्रिकेट एकेडमी को 5 रन से हराया

वीर कुंवर सिंह अंडर-16 टूर्नामेंट के तीसरे मैच में नसीब क्रिकेट एकेडमी और एनकेआर क्रिकेट एकेडमी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। नसीब क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टीम की ओर से शौर्य ने 45, अभिनव ने 33 और सुशांत ने 25 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। अतिरिक्त रनों के रूप में टीम को 44 रन मिले।

एनकेआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अक्षित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन डालकर 2 विकेट लिए। मंगल ने 1 ओवर में 2 विकेट चटकाए, जबकि प्रिंस यादव ने 2 ओवर में 1 विकेट लिया।

171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनकेआर क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। अक्षित सिंह तोमर ने 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि अर्णव ने 22 और मंगल ने 10 रन जोड़े। अतिरिक्त रनों के रूप में टीम को 30 रन मिले।

नसीब क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में ध्रुव ने कमाल दिखाया और 3 ओवर में 22 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। आदित्य ने 2 ओवर में 1 विकेट लिया।

आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में नसीब क्रिकेट एकेडमी ने 5 रन से जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए ध्रुव को “मैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार बीसीसीआई स्कोरर नितेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया।

 

Read More

खेलो इंडिया अस्मिता भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बिहार का जलवा: बेटियों ने बढ़ाया मान

8 से 14 जनवरी 2025 तक ब्रह्मपुर, उड़ीसा में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बिहार ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। बिहार की बेटियों ने जूनियर और सीनियर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम रनर-अप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत में बेटियों की मेहनत, लगन और जज़्बा साफ झलकता है, जिसने देशभर का ध्यान आकर्षित किया।

रिया सिंह (49 किग्रा): छोटी पैकेट है डायनामाइट

49 किग्रा कैटेगरी में रिया सिंह ने अपनी ताकत और हौसले का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने स्नैच में 49 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 61 किग्रा का वजन उठाकर युवा और जूनियर वर्ग में छठा स्थान हासिल किया।

खुशबू कुमारी (71 किग्रा): दोहरे स्वर्ण की चमक

71 किग्रा कैटेगरी में खुशबू कुमारी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने स्नैच में 75 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 94 किग्रा वजन उठाकर जूनियर और सीनियर दोनों कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीते। यह प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।

शालिनी कुमारी (76 किग्रा): स्वर्ण और रजत का परफेक्ट मिश्रण

शालिनी कुमारी ने 76 किग्रा कैटेगरी में अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने स्नैच में 78 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 95 किग्रा उठाकर सीनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक और जूनियर कैटेगरी में रजत पदक जीता।

आदिति कुमारी (+87 किग्रा): दमदार प्रदर्शन, नए आयाम

आदिति कुमारी ने +87 किग्रा कैटेगरी में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने स्नैच में 51 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 60 किग्रा वजन उठाया। उनके प्रदर्शन ने युवा वर्ग में छठा स्थान, जूनियर वर्ग में रजत पदक, और सीनियर वर्ग में चौथा स्थान दिलाया।

टीम चैंपियनशिप में बिहार का दबदबा

बिहार ने न सिर्फ व्यक्तिगत प्रदर्शन में, बल्कि टीम चैंपियनशिप में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की।

जूनियर कैटेगरी: टीम रनर-अप

सीनियर कैटेगरी: टीम रनर-अप

बिहार की इस सफलता पर राज्य सरकार, सभी जिला भारोत्तोलन संघ, और बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव उपेन्द्र कुमार, कोच रॉकी कुमार, और संघ के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को राज्य के खेल विकास के लिए प्रेरणादायक बताया।

बिहार की बेटियों का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गर्व का अवसर देता है और यह सुनिश्चित करता है कि भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.