पटना, 8 अप्रैल। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 का खिताब रुंगटा वारियर्स ने जीत लिया। रुंगटा वारियर्स ने फाइनल मुकाबले में जीएनआईओटी ब्लास्टर को 9 रन से पराजित किया।
स्थानीय श्री कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में खेले गए फाइनल मुकाबले में जीएनआईओटी ने टॉस जीता और रुंगटा वारियर्स को बैटिंग करने का न्योता दिया। रुंगटा वारियर्स से पहले बैटिंग करते हुए उत्कर्ष (43 रन) और अयान रितेश सिन्हा (42 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये। जीएनआईओटी की ओर से अंकित कुमार पारस ने 25 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
जवाब में जीएनआईओटी की टीम 20 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। सुधांशु कुमार ने 33 रन की पारी खेली। रुंगटा वारियर्स की ओर से अखिल यादव ने 18 रन देकर 5 जबकि अनिकेत राज ने 29 रन देकर 2 विकेट चटकाये। रुंगटा वारियर्स के अखिल को एचपीएसीए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया। अखिल को पुरस्कार टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
रुंगटा वारियर्स : 20 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट अयान रितेश सिन्हा 42, संस्कार प्रभाकर 20, उत्कर्ष 43,यश राज 1/25, राधेश्याम 1/23, प्रणव कुमार 1/18, अंकित कुमार पारस 5/25
जीएनआईओटी : 20 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट वैभव राज 28, सुधांशु कुमार 33, प्रणव कुमार 11, सागर सिंघानिया 22, अतिरिक्त 18, संस्कार प्रभाकर 1/19, अखिल यादव 5/18, अनिकेत राज 2/29, उत्कर्ष 2/23