बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) में गया की टीम ने शेखपुरा को करारी शिकस्त दी। एकंरगडीह में खेले गए मुकाबले में गया के लिए मंगल महरूर और गौतम कुमार ने शतक जड़कर शेखपुरा को 274 रनों के अंतर से हराया। मंगल महरोर का यह लगातार दूसरा शतक है।
गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हए निर्धारित 50 ओवर में 475 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गया के लिए सलामी जोड़ी मंगल महरूर और गौतम कुमार पहले विकेट के लिए 236 रनों की साझेदारी की। मंगल 120 रन बनाकर आउट हो गए। मंगल का यह लगातार दूसरा शतक है। वहीं गौतम कुमार ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 133 रन बनाए। उसके अलावा सैफुल्लाह ने 77, अभिषेक रहाणे ने 50 और प्रियरंजन ने नाबाद 35 रन बनाकर स्कोर को 475 तक पहुंचा दिया। शेखपुरा के लिए नवाज खान ने 1, सुरज विजय ने 3 और रिशु राज ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम 201 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें अमरजीत राय ने 64, सोनू सिंह ने 25, जतिन कुमार ने 28, सचिन रंजीत ने 18 और सुशांत सिंह ने 13 रन बनाए। शेखपुरा के बल्लेबाज को शुरुआत तो मिली लेकिन कोई भी बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका। इस कारण से शेखपुरा को 274 रनों का हार का सामना करना पड़ा। गया के लिए निक्कू सिंह ने 3, प्रवीण प्रकाश ने 3, अविनाश राज ने 1 और प्रियरंजन ने 1 विकेट चटकाए।