Legends Cricket: वेशाली में खेले गए एकदिवसीय लीजेड्स फाइनल में वैशाली लीजेड्स की टीम ने पटना लीजेड्स को 3 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया और ट्रॉफी अपने नाम किया। पटना के रेहान खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस जीतकर पटना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पटना लीजेड्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। पटना के लिए रेहान खान ने मात्र 27 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल है। उसके अलावा संजय ने 24, संतोष ने 16, सुरेश मिश्रा ने 10 और ज्योति ने 14 रन बनाए। वैशाली के लिए प्रभात ने 2, आलोक ने 2 और प्रवीण ने 1 विकेट लिए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली लीजेड्स की टीम ने 7 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। वैशाली के लिए अश्विन ने 17, पिंकू ने 19, प्रवीण ने 26, संजीव ने 28 और आलोक ने 32 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। जबकि अतिरिक्त के रूप में 34 रन बने। पटना के लिए रेहान ने 3, डब्लू ने 2, ज्योति ने 1 और आरुष ने 1 विकेट चटकाए।
जीत के बाद ट्रॉफी लेते हुए वैशाली के कप्तान
मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम को वैशाली के पूर्व प्रत्याशी सुगंध कुमार, उपविजेता टीम को पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार ने तथा व्यक्तिगत पुरस्कार से मिथिलेश कुमार सिंह ने सम्मानित किया।