KRIDA NEWS

KKR vs LSG Dream 11 Prediction, 28th Match, IPL 2024: कोलकाता का सामना लखनऊ से, देखें कैसा रहेगा प्लेइंग 11 और फैंटेसी 11

KKR vs LSG Dream 11 Prediction, 28th Match, IPL 2024: IPL 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 14 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे को कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला जाएगा। केकेआर ने को पिछले मुकाबले में हार मिली थी। हार के साथ टीम कोलकाता पहुंची है। यहां से कोलकाता फिर से जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगे। वहीं लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमें जीत की तलाश में रहेगी। केकेआर की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं लखनऊ की टीम की चौथे नंबर पर है। उम्मीद है मुकाबला मजेदार होगा। कोलकाता में ऐसे में बहुत रन बनते है और दोनों टीमों में बिस्फोटक बल्लेबाज है। इस मैच में इन खिलाड़ियों को शामिल करके बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 और फैंटेसी 11 की टीम।

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के लिए फैंटेसी 11 की टीम

विकेटकीपर-फिल सॉल्ट, केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, यश ठाकुर

कप्तान- क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन
उपकप्तान- आंद्रे रसेल, क्रुणाल पांड्या

KKR vs LSG: Match Details & Live Streaming 

Date 14 April 2024
Venue Kolkata
Timing 3:30 PM onwards
Broadcast & Live Streaming Star Sports and Jio Cinema

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11 (KKR vs LSG Dream 11 Prediction, 28th Match, IPL 2024)

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11 (KKR Probable Playing 11)

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर- अनुकूल रॉय।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11 (LSG Probable Playing 11)

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, अरशद खान। इम्पैक्ट प्लेयर- मणिमरण सिद्धार्थ।

Read More

वाईसीसी राजेंद्र नगर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वाईसीसी राजेंद्र नगर ने एवरग्रीन क्रिकेट क्लब को 34 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला गुरुवार को अल्फा स्पोर्ट्स ग्राउंड, पटना में खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वाईसीसी राजेंद्र नगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए। कप्तान दिपु कुमार ने सबसे ज़्यादा 42रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। युवराज ने 14 रन और विकेटकीपर प्रिंस कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। टीम को अतिरिक्त रनों से भी 31 रन मिले, जिसने स्कोर को मज़बूत किया। एवरग्रीन की ओर से अंकुश ने सबसे सफल गेंदबाज़ी की और 14 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान कृष कश्यप और आदित्य को भी दो-दो सफलताएँ मिलीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरग्रीन सी.सी. की टीम 16.4 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज पृथ्वी ने 25 रन और किशन ने 29 गेंदों पर 46 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ टीम को जीत तक नहीं पहुँचा सके। वाईसीसी राजेंद्र नगर की ओर से ओम प्रकाश ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में केवल 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा अभिषेक राज ने 3 विकेट लिए, जबकि अर्नव दत्ता और विशाल कुमार को 1-1 सफलता मिली।

मैच का निर्णायक क्षण ओम प्रकाश की शानदार गेंदबाज़ी रही, जिसने एवरग्रीन की पारी को ध्वस्त कर दिया। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मुकाबले में अम्पायरिंग का दायित्व सचिन भारती और तन्मय ने निभाया, जबकि स्कोरिंग प्रियांशु राज ने की।

इस जीत के साथ वाईसीसी राजेंद्र नगर ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

वाईएसी राजेंद्रनगर : 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन, दीपू कुमार 42, युवराज 14, प्रिंस कुमार 24,अतिरिक्त 31, आदित्य 2/20, कृष कश्यप 2/34, अंकुश 2/14.

एवरग्रीन सीसी : 16.4 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, पृथ्वी 25, किशन 46, अतिरिक्त 13, अभिषेक राज 3/22, ओम प्रकाश 4/8, अर्णव दत्ता 1/39, विशाल कुमार 1/16

Read More

भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश की कमिटी घोषित, देखें किसे किया गया शामिल

पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी एवं बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया जी के निर्देशानुसार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के हित में ध्यान रख कर इस टीम को बनाया गया है। राजू ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे लगातार तीसरी बार क्रीड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया है उस विश्वास पर यह पूरी टीम शत प्रतिशत खरी उतरेगी और प्रदेश के खिलाड़ियों के हित में कार्य करेगी। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की नव गठित टीम संलग्न है।-

Read More

एलबीएस सीसी पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट के सेमीफाइनल में

पटना: एलबीएस सीसी ने पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एलबीएस सीसी ने एमसीसी को 11 रन से हराया। एक अन्य मैच में खगौल सीसी ने सिटीजन सीसी को 5 विकेट से हराया।

एलबीएस सीसी बनाम एमसीसी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एल.बी.एस.सी.सी. की टीम 28 ओवर में 122 रन पर ऑलआउट हो गई। अमन कुमार ने तेज़ 47 रन रन बनाये। एमसीसी के लिए करण मारुति और रितेश कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसीसी की शुरुआत अच्छी रही। मनीष (23), नितीश कुमार (26) और नवीन (23) ने रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे। पूरी टीम 24.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई।

एल.बी.एस.सी.सी. की जीत के हीरो बने प्रिंस कुमार ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। शुभम पांडे (2/21) और आदित्य सहाय (1/22) ने भी सहयोग किया। प्रिंस कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने।

संक्षिप्त स्कोर

एलबीएस सीसी : 28 ओवर में 122 रन, अमन कुमार 47, आदित्य सहाय 12, प्रिंस कुमार 10, अतिरिक्त 11, नवीन 2/40, करण मारुति 3/15, अक्षय कुमार 2/18, रितेश कुमार 3/19

एमसीसी : 24.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट, आकाश कुमार 13, मनीष 23, नीतीश कुमार 26, नवीन 23, अतिरिक्त 16, आदित्य सहाये 1/22, प्रिंस कुमार 5/14, रॉकी 1/21, शुभम पांडेय 2/21,उत्तम कुमार 1/9

सिटिजन सीसी की कमजोर बैटिंग

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटिजन सीसी की पूरी टीम सिर्फ 25.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गई।

कप्तान आर्यन राज ने 33 रन बनाए जबकि धर्मपाल कुमार ने 35 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज खगौल सीसी के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। खगौल की ओर से रुपेश सबसे घातक साबित हुए, उन्होंने 7 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके।

खगौल सीसी का मजबूत जवाब

लक्ष्य का पीछा करते हुए खगौल सीसी ने 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रवि कुमार ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।रौनिक ने 30 रन की पारी खेली। कप्तान अमन कुमार (16) और करण कुमार (16) ने भी अहम योगदान दिया। सिटिजन सीसी की ओर से हिमांशु कुमार ने 2 विकेट लिए, जबकि अंकित सिंह और केशव कुमार को 1-1 सफलता मिली।

संक्षिप्त स्कोर

सिटीजन सीसी : 25.4 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट, केशव 11, आर्यन राज 33, धर्मपाल 35, अतिरिक्त 34, रुपेश 5/15, करण कुमार 1/38, विनय कुमार 1/13, पीयूष कुमार 1/43

खगौल सीसी : 16.4 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन, रौनिक 30, अमन कुमार 16, करण कुमार 16, रवि कुमार 33, रुपेश 12, अतिरिक्त 12, अंकित 1/36,अमन पटेल 1/33, केशव कुमार 1/25, हिमांशु कुमार 2/12

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में लक्ष्य इंजीटेक और एवरग्रीन सीसी विजयी

पटना, 9 सितंबर। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैचों में एवरग्रीन सीसी और लक्ष्य इंजीटेक ने जीत हासिल की। एवरग्रीन सीसी ने नवशक्ति निकेतन को 9 और जबकि लक्ष्य इंजीटेक ने काजीपुर सीसी को 225 रन से हराया।

अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी पर खेले गए मैच में लक्ष्य इंजीटेक ने काजीपुर क्रिकेट क्लब को 225 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर काजीपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य इनजिटेक ने निर्धारित 27 ओवरों में छह विकेट पर 293 रन बनाए। टीम की ओर शहरयार नफीस ने 55, शशांक ने 41, रुद्र धीरज कुमार ने 42, अमित यादव ने नाबाद 41 रन बनाये।

जवाब में लक्ष्य इनजिटेक के गेंदबाजों ने काजीपुर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम को मात्र 18.3 ओवरों में 68 रनों पर ढेर कर दिया। काजीपुर की ओर से वीर वैभव ने 14 रन बनाये।

लक्ष्य इनजिटेक की ओर से कप्तान प्रियांशु जे.एस. ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। उनके अलावा प्रिंस कुमार और मनीष मणि ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि शुभम प्रजापति को एक सफलता मिली।

संक्षिप्त स्कोर

लक्ष्य इंजीटेक : 27 ओवर में 6 विकेट पर 293 रन, शहरयार नफीस 55, शशांक कुमार 41, रुद्र धीरज कुमार 42, मोहम्मद शाहिद 36, शुभम प्रजापति 22, अमित यादव नाबाद 41, मनीष मणि नाबाद 27, अतिरिक्त 28, आदित्य कुमार 1/73, रितिक 1/53, रोहित 2/58, सचिन यादव 2/39

काजीपुर सीसी : 18.3 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट, पीयूष 10, वीर वैभव 14, अतिरिक्त 26, प्रिंस कुमार 2/7, प्रियांश जेएस 4/23, शुभम प्रजापति 1/2, मनीष मणि 2/3

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में एवरग्रीन सीसी ने नवशक्ति निकेतन को 9 विकेट से पराजित किया।

टॉस एवरग्रीन सीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए नवशक्ति निकेतन ने 26.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये। जवाब में एवरग्रीन सीसी ने 7.4 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर

नवशक्ति निकेतन : 26.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट, आयुष रंजन 22, अस्तित्व चंद्रा 16, अतिरिक्त 33,युवराज यादव 5/25, कैफी हसन 5/16

एवरग्रीन सीसी : 7.4 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन, युवराज यादव नाबाद 38, पृथ्वी 38, शहनवाज नाबाद 10, श्लोक राजहंस 1/14

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.