February 12, 2025
No Comments
गया, 12 फरवरी 2025: अंडर-16 विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला आज गुरुकुल क्रिकेट ग्राउंड, मेडिकल में खेला गया, जिसमें ए के जी चेरकी क्रिकेट अकादमी ने रोमांचक संघर्ष में बालमुकुंद वैष्णव स्थल क्रिकेट क्लब को तीन रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेरकी की टीम ने बनाए 159 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेरकी क्रिकेट अकादमी ने 28.4 ओवर में 159 रन बनाए। टीम के लिए विक्रांत कुमार ने 45 गेंदों में 52 रन (8 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली, जबकि मोहम्मद हमजा ने 42 गेंदों में 50 रन (8 चौके, 2 छक्के) जोड़े। इसके अलावा अमन लाल ने 21 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी में बालमुकुंद वैष्णव स्थल क्रिकेट क्लब के शिवम कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2.4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, सुमन राज और अनीश कुमार ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।
मजबूत संघर्ष के बावजूद तीन रन से चूकी बालमुकुंद वैष्णव स्थल की टीम
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बालमुकुंद वैष्णव स्थल क्रिकेट क्लब ने शानदार संघर्ष किया लेकिन 35 ओवर में 156 रन पर 9 विकेट गंवाकर तीन रन से हार गई। टीम के लिए सुमन राज ने 79 गेंदों में 67 रन (10 चौके, 1 छक्का) की बेहतरीन पारी खेली, जबकि पप्पू कुमार ने 39 गेंदों में 25 रन जोड़े। चेरकी क्रिकेट अकादमी की ओर से कुंदन पासवान ने 7 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट, जबकि अरमान खान ने 7 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
फाइनल मुकाबले में चमके विक्रांत कुमार, बने ‘मैन ऑफ द मैच’
फाइनल मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले विक्रांत कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।
लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: आदित्य शर्मा – 8 मैचों में 399 रन (औसत 66)
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: अंकित पंत – 8 मैचों में 22 विकेट
विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण
फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विनर ट्रॉफी दिलीप कुमार और गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव असद शाहीन ने विजेता टीम को प्रदान की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी, तथा ऑब्जर्वर शुभम कुमार, रोहित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार भी मौजूद रहे। अंपायरिंग की जिम्मेदारी दीपू प्रधान और डीपी पांडे ने निभाई।
40 खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप कल से होगा शुरू
गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा कल से 40 चयनित खिलाड़ियों का विशेष ट्रेनिंग कैंप शुरू किया जाएगा, जहां गुरुकुल क्रिकेट अकादमी में उनकी फिटनेस जांच की जाएगी। इस कैंप के आधार पर जिला स्तर की टीम का चयन किया जाएगा।
इस शानदार फाइनल मुकाबले ने युवा खिलाड़ियों के उत्साह और प्रतिभा का परिचय दिया। गया जिला क्रिकेट संघ ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।