बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) में अर्णव किशोर के शानदार 154 रनों और नमन गौरव के 96 रनों की 54 आतिशी पारी से नालंदा ने अरवल को करारी शिकस्त दी। अर्णव किशोर को शानदार 154 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस जीतकर नालंदा ने पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय लिया।अरवल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 279 रन का स्कोर खड़ा किया। अरवल की ओर अंकुश 116 रन, दीपेश कुमार गुप्ता 45 रन, विवेक 34 रन और राहुल कुमार ने 22 रन बनाये।
नालंदा की ओर से अर्णव ने 3 विकेट, अर्णव किशोर 2 विकेट, सुमन और हर्षित ने एक-एक विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते हुए नालंदा की टीम अर्णव किशोर नाबाद 154 रन और नमन गौरव नाबाद 96 रनों की अतिशी पारी के बदौलत मात्र 31.2 ओवर में 282 रन बनाकर मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। नालंदा की ओर से अर्णव किशोर ने 103 गेंद में 14 चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 154 रन , और नमन गौरव ने 68 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 96 रन बनाये, सिद्धार्थ कुमार ने भी 13 रन का योगदान दिया। अरवल की ओर से सचिन ने एक मात्र विकेट लिया।
मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार,सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, नालंदा टीम मैंनेजर दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, अखिलेश कुमार, कोच दीपक प्रसाद इत्यादि मौजूद रहे।