पटना, 7 अप्रैल। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में खेली जा रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के फाइनल में रुंगटा वारियर्स की भिड़ंत जेएनआईओटी ब्लास्टर से होगी। श्री कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक ग्राउंड पर चल रही इस लीग के सेमीफाइनल में रुंगटा वारियर्स ने जेआईएस जाबांज को दो विकेट से जबकि जीएनआईओटी ने बद्दी फाइटर्स को पांच विकेट से पराजित किया।
पहले सेमीफाइनल में टॉस जेआईएस जाबांज ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये। जवाब में अयान रितेश के 51 रन की बदौलत रुंगटा वारियर्स ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अयान रितेश को वॉलीबॉल प्लेयर प्रियरंजन कुमार सिंह ने एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरे मैच में टॉस बद्दी फाइटर्स ने जीता और पहले बैटिंग करते हुह 20 ओवर में 6 विकेट पर 107 रन बनाये। जवाब में जीएनआईओटी ब्लास्टर ने 15.4 ओवर में पांच विकेट पर 110 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के यश राज को एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार फीजियो गोविंद ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला सेमीफाइनल
जेआईएस जाबांज : 19 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट, नीरज 29,अयोन घोष 25,आयुष राज 28, आलोक 21,अतिरिक्त 23,सुमित 3/21, संस्कार 2/24, शिवम 2/39, रिषि राज 1/5, रन आउट-2
रुंगटा वारियर्स : 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन, अयान रितेश 51,शिवम 23, संस्कार 18, अतिरिक्त 29, आलोक 3/16, अभिनव 1/21, अयोन घोष 1/24, रन आउट-3
दूसरा मैच
बद्दी फाइटर्स: 20 ओवर में 6 विकेट पर 107 रन, मंजीत 51,शहरयार 15, सार्थक 11, अतिरिक्त 7, अंकित 2/17, यश राज 2/18, राधेश्याम 1/29, रन आउट-1
जीएनआईओटी ब्लास्टर : 15.4 ओवर में 5 विकेट पर 110 रन, सुधांशु 38,यश राज 21, संकु 15, अतिरिक्त 13, शहरयार 2/26, श्रवण 1/25, मंजीत 1/27, अश्विनी 1/21