हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में गत 29 मार्च से चल रही 43वीं राष्ट्रीय टीम शतरंज एवं 21वीं राष्ट्रीय टीम महिला शतरंज प्रतियोगिता में बिहार की महिला बी टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर बिहार को गौरवान्वित किया । महिला बी टीम ने सात चक्रों की इस प्रतियोगिता में कुल 9 अंक बनाये। उल्लेखनीय है कि अंतिम चक्र में यह टीम एल आई सी की टीम से 2.5-1.5 से पराजित हो गई। यदि यह मुकाबला ड्रा हुआ होता तो यह टीम तीसरा स्थान हासिल करती और यदि जीत जाती तो उपविजेता बनने का कीर्तिमान बनाती।
बहरहाल, यह प्रदर्शन अब तक बिहार की ओर से हुआ बेहतरीन प्रदर्शन था । कुल 9 मैच पॉइंट एवं 16.5 गेम पॉइंट बनाने वाली इस टीम में कप्तान नेहा सिंह के अतिरिक्त , मरियम फातिमा ,गरिमा गौरव,अदीबा उल्लाह एवं पलक सिन्हा ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया। चौथे स्थान पर रही बिहार की महिला बी टीम को कुल 60,000/- रुपये की नगद इनामी राशि से पुरस्कृत किया गया।
सात चक्रों में साढ़े पांच अंक बनाने वाली इस टीम की कप्तान नेहा सिंह को बोर्ड नम्बर 1 पर उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए रजत पदक से सम्मानित किया गया। इस टीम ने कुल 4 मैच जीते , एक ड्रा किया जबकि 2 में हार का सामना किया। विजेता खिलाडियों को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के नवनिर्वाचित सचिव देव पटेल , संयुक्त सचिव संजीव ठाकुर एवं हिमाचल प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष अरुण कम्बोज ने पुरस्कार राशी एवं पदक देकर सम्मानित किया।
इनके अतिरिक्त बिहार की महिला ए टीम ने सात चक्रों में सात मैच एवं 15 गेम पॉइंट बनाकर 11वां स्थान प्राप्त किया। मिन्की सिन्हा की अगुवाई वाली इस टीम ने सात में तीन मैच जीते, एक ड्रा किये जबकि तीन में हार का सामना किया। वही प्रतियोगिता की विजेता पेट्रोलियम स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम रही जिसने प्रतियोगिता में कुल 14 मैच पॉइंट एवं 24.5 गेम पॉइंट बनाये।
पुरुषों के वर्ग में विजेता एवं उपविजेता का ख़िताब रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीमो ने जीता / वहीँ बिहार की पुरुष टीम को 24वां स्थान प्राप्त हुआ / शशिनन्द कुमार की अगुवाई वाली इस टीम ने नौ चक्रों के मुकाबले में कुल सात अंक बनाये। राष्ट्रीय टीम शतरंज प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल करनेवाली बिहार की इस महिला टीम को अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव धर्मेंद्र कुमार सहित सभी पदाधिकारियों एवं समस्त बिहार शतरंज परिवार ने बधाई दी l उपरोक्त बातों की सूचना धर्मशाला से लौटकर अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने दी ।