पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज दूसरे सेमीफाइनल में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बेतिया एवं महाराज क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला गया। जिसमें अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
आज सुबह टॉस जीतकर अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बेतिया के कप्तान विश्वजीत शुक्ला ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। जो शुरू में कुछ हद सही भी साबित हुई। महाराज की टीम ने सभी विकेट खोकर 175 रन बनाए। कामरान ने 51, सैफ अली ने 17 और नूरन ने 24 रन बनाए। अभिमन्यू क्लब के लिए अंबा राज ने 3, हिमांशु तिवारी ने 2 और योगेश्वर ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिमन्यु क्रिकेट क्लब 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें विश्वजीत ने 52, योगेश्वर ने 20, दिलीप ने 17 और विक्की ने 35 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया और फाइनल में प्रेवश किया।
कल फाइनल मुकाबला अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बेतिया बनाम डायनेमिक क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।