पटना के सदीसोपुर में 16 मार्च से खेले जाने वाले अंडर-17 चैलेंजर कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्रॉफी अनावरण खुशी स्पोर्ट्स गर्दनीबाग में किया गया। रेलवे आद्रा डिवीजन के क्रिकेट सेक्रेटी एवं पूर्व क्रिकेटर अशोक यादव, पूर्व स्टेट खिलाड़ी डीके पाल, पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर सुरेश मिश्रा पिंकू और टेनिस बॉल इंडिया के खिलाड़ी ऋषि राज द्वारा ट्रॉफी अनावरण किया गया।
ट्रॉफी अनावरण के समय टूर्नामेंट सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि यह टूर्नामेंट 16 मार्च से 23 मार्च तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 15 हजार एवं उपविजेता टीम को 7500 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों को छक्के-चौके पर भी पुरस्कार दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट में केवल 12 टीमों की इंट्री दी गई है।
वहीं टूर्नामेंट के अध्यक्ष विकाश प्रियदर्शी ने कहा कि हमलोग बच्चों को खेलने के लिए एक अच्छा महौल देना चाहते हैं। जिससे वो बहुत कुछ सीखे। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को कोलकाता में नेशनल टूर्नामेंट के लिए भेजा जाएगा।
ट्रॉफी अनावरण के दौरान इंटरनेशनल दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार, पूर्व खिलाड़ी मंटू कुमार, सीनियर कोच प्रवीण कुमार सिन्हा, सीनियर कोच नीरज कुमार एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।