पटना, 23 मार्च। टर्निंग प्वाइंट के तत्वावधान में आगामी 30 मार्च से श्रीकृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक (कछुआरा,पटना) में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के चौथे संस्करण के मैचों के कार्यक्रम जारी कर दिये गए हैं। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कुल 12 टीमों को चार ग्रुपों ने बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन टीमें होंगी और प्रत्येक टीम एक-दूसरे मैच खेलेगी।
लीग के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि प्रत्येक दो-दो मैच खेले जायेंगे। हर ग्रुप के टॉप टू टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। मैच 20-20 फार्मेट में खेले जायेंगे। सह संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि लीग के मैचों का लाइव स्कोरिंग क्रिकहिरोज पर किया जायेगा। मैचों का संचालन पैनल अंपायरों के द्वारा होगा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एचपीसीए की ओर से दिया जायेगा।
टीमों का ग्रुप बंटबारा
ग्रुप ए : बद्दी फाइटर्स, बीबीआईटी थंडरबोल्ट, बिहेर नाइटराइडर्स,
ग्रुप बी : मानव रचना लायंस, ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स, आरआईटी चैंपियंस
ग्रुप सी : जीएनआईओटी, एसकेएम बांबर्स, संस्कृति दबंग।
ग्रुप डी : जेआईएस जाबांज, लॉयड चैंजर्स, रुंगटा वारियर्स।
मैचों के कार्यक्रम
30 मार्च : बद्दी फाइटर्स बनाम बीबीआई थंडरबोल्ट (सुबह 7.30 बजे)
मानव रचना लायंस बनाम ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स (सुबह 10 बजे से)
31 मार्च : जीएनआईओटी बनाम एसकेएम बांबर्स (सुबह 7.30 बजे)
जेआईएस जाबांज बनाम लॉयड चैंजर्स (सुबह 10 बजे से)
1 अप्रैल : बीबीआई थंडरबोल्ट बनाम बिहेर नाइटराइडर्स ((सुबह 7.30 बजे से)
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स बनाम आरआईटी चैंपियंस (सुबह 10 बजे से)
2 अप्रैल : एसकेएम बांबर्स बनाम संस्कृति दबंग (सुबह 7.30 बजे से)
लॉयड चेंजर्स बनाम रूंगटा वारियर्स (सुबह 10 बजे से)
3 अप्रैल : बद्दी फाइटर्स बनाम बिहेर नाइटनाइड्र्स (सुबह 7.30 बजे से)
मानव रचना लायंस बनाम आरआईटी चैंपियंस (सुबह 10 बजे से)
4 अप्रैल : जीएनआईओटी बनाम संस्कृति दबंग (सुबह 7.30 बजे से)
जेआईएस जाबांज बनाम रूंगटा वारियर्स (सुबह 10 बजे से)
IPL 2024 Schedule: आईपीएल के 17वें सीजन का पूरा शेड्यूल, पहले फेज में खेले जाएंगे 21 मैच, यहां देखें पूरे मैच और वेन्यू की लिस्ट
5 अप्रैल :
पहला क्वार्टरफाइनल: , ग्रुप ए टॉप बनाम ग्रुप सी सेकेंड(सुबह 7.30 बजे से)
दूसरा क्वार्टरफाइनल : ग्रुप बी टॉप बनाम ग्रुप डी सेकेंड (सुबह 10 बजे से)
6 अप्रैल :
तीसरा क्वार्टरफाइनल : ग्रुप ए सेकेंड बनाम ग्रुप सी टॉप (सुबह 7.30 बजे से)
चौथा क्वार्टरफाइनल : ग्रुप बी सेकेंड बनाम ग्रुप डी टॉप (सुबह 10 बजे से)
7 अप्रैल :
पहला सेमीफाइनल : विजेता पहला क्वार्टरफाइनल बनाम विजेता चौथा क्वार्टरफाइनल (सुबह 7.30 बजे से)
दूसरा सेमीफाइनल : विजेता दूसरा क्वार्टरफाइनल बनाम विजेता तीसरा क्वार्टरफाइनल (सुबह 10 बजे से)
8 अप्रैल : फाइनल (सुबह 8.30 बजे से)