Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

RCB vs PBKS Dream 11 Prediction, 6th Match, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली जीत की तलाश, पंजाब किंग्स से होगा सामना, देखें संभावित प्लेइंग 11 और फैंटेसी 11 की टीम

RCB vs PBKS Dream 11 Prediction, 6th Match, IPL 2024: आईपीएल का रंगारंग आगाज हो चुका है। अब तक सारे मुकाबले रोमांचक रहे हैं। इस सीजन का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स अपना पहला मैच जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी। वहीं बैंगलोर की टीम को पहली जीत की तलाश होगी। इस मैच में इन खिलाड़ियों को शामिल करके बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 और फैंटेसी 11 की टीम।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के मैच के लिए फैंटेसी 11 की टीम (RCB vs PBKS Dream 11 Prediction, 6th Match, IPL 2024)

विकेटकीपर- जितेश शर्मा / अनुज रावत
बल्लेबाज- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, शिखर धवन
ऑलराउंडर- लियम लिविंगस्टोन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, सैम करन
गेंदबाज- कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, राहुल चाहर

कप्तान- लियम लिविंगस्टोन, कैमरून ग्रीन
उपकप्तान- विराट कोहली, सैम करन

Ranji Trophy जीतने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, बीसीसीआई के मैच फीस के बराबर खिलाड़ियों को भुगतान करेगा एमसीए

RCB vs PBKS: Match Details & Live Streaming 

Date 25 March 2024
Venue Chinnaswamy Stadium, Bangalore 
Timing 7:30 PM onwards
Broadcast & Live Streaming Star Sports and Jio Cinema

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (RCB vs PBKS Playing 11)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रीस टॉपले/अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह।

Read More

पटना में मेजर ध्यानचंद बालक/बालिका अंडर-17 हॉकी चैम्पियनशिप का उद्घाटन

पटना, 07.10.2024: राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद बालक/बालिका अंडर-17 हॉकी चैम्पियनशिप का उद्घाटन पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ। पहले दिन के मुकाबले में बालक वर्ग में पटना ने सहरसा को 4-0 से मात दी। पटना की ओर से श्लोक वर्मा, निखिल नवीन, सुमन कुमार और आर्यन कुमार ने गोल किए।

बालिका वर्ग में भी पटना की टीम ने कैमूर को 8-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की। खुशी कुमारी ने पहले दो मिनट में दो गोल किए, जबकि कप्तान सिद्धि और अकांक्षा ने क्रमशः 7वें और 10वें, 12वें एवं 18वें मिनट में गोल करके पटना को 6-0 से बढ़त दिलाई।

बिहार खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में भोजपुर को बालक वर्ग में पूर्णिया की टीम न आने पर वॉकओवर मिला, वहीं बालिका वर्ग में बक्सर की टीम न आने से सिवान को वॉकओवर प्राप्त हुआ।

सिवान की टीम ने बक्सर को 6-1 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में श्री नरेश कुमार चैहान और श्री ओम प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का उद्घाटन किया। अगले मैच मंगलवार को सुबह 7 बजे खेले जाएंगे।

Read More

स्व विनय सिंह जी के स्मृति में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ आयोजित करेगी एक दिवसीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप – सतीश राजू 

पटना : कल स्व विनय सिंह जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ एक दिवसीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन दयानंद कन्या उच्च विद्यालय मीठापुर के मैदान पर कल दिनांक 08 अक्टूबर को अपराह्न 03:00 बजे से किया जायेगा।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा की स्व विनय सिंह जी एक समाजसेवी व्यक्ति थे खेल के प्रति उनकी विशेष रुचि थी जिस कारण से उनके पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू एक पांच सदस्यीय कमिटी बनाई गईं जिसमें विकास सिंह, राजीव रंजन यादव, मुकेश पासवान, आनंद सिन्हा एवं बिपुल कुमार शामिल है।

आज क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर राजीव रंजन यादव, विकास कुमार सिंह, बिपुल सिंह, अमीत यादव, सुशील कुमार मौजुद थे।

Read More

डॉ परमेश्वर दयाल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएबी की दोनों टीमें जीतीं

पटना, 7 अक्टूबर। मेजबान क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के खिलाड़ियों का डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार यानी 7 अक्टूबर को खेले गए मैचों में जलवा रहा। इस एकेडमी ने दोनों टीमों रेड एंड ब्लू ने जीत हासिल की। रेड ने करुणा क्रिकेट एडेडमी ए को 107 रन और ब्लू टीम ने करुणा क्रिकेट एकेडमी बी को 98 रन से पराजित किया। रेड टीम के अनिकेश का जलवा रहा। शतकीय पारी खेली और पांच विकेट भी चटकाये।

पहले मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (रेड) ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए अनिकेश के नाबाद 101 रन की बदौलत 22 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाये।शतकीय पारी खेलने वाले अनिकेश ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और पांच विकेट चटकाये और करुणा क्रिकेट एकेडमी ए को 20 ओवर में 85 रन पर समेट दिया। विजेता टीम के अनिकेश को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार करुणा क्रिकेट एकेडमी के कोच ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ब्लू ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए प्रभाकर (72 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 21 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाये। जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी बी की टीम 21 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी। टीएसएफ वेराइटी मेगा मॉल के सीईओ विकास प्रियदर्शी ने प्रभाकर को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
सीएबी रेड : 22 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन, अनिकेश नाबाद 101, रौनक 16, अमन 13, आरव 4/31, राज 1/29

करुणा क्रिकेट एकेडमी ए : 20 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट, आरव 13, आकाश 10, अराध्या 8, अनिकेश 5/26, शुभम 2/1

दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ब्लू: 21 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन, प्रभाकर 72, आर्यन 13, अभिषेक 2/23, शुभम 2/22

करुणा क्रिकेट एकेडमी बी : 21 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन, अभिषेक 21, रमण 2/12, नवीन 2/14

Read More

डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल क्रिकेट में संत माइकल हाईस्कूल रेड की टीम जीती

पटना, 6 अक्टूबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के तत्वावधान में खेले जा रहे डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मुकाबले में संत माइकल हाईस्कूल की टीमें आमने-सामने थीं जिसमें रेड टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम के आरव मिश्रा को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस संत माइकल हाईस्कूल रेड ने टॉस जीता और ब्लू टीम को बैटिंग का न्योता दिया। ब्लू ने पहले बैटिंग करते हुए 13.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाये। जवाब में रेड ने 20.2 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर
संत माइकल हाईस्कूल ब्लू : 13.3 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट अयान रितेश 10, हार्दिक 8, अर्णव 3/29, अविरल 2/11

संत माइकल हाईस्कूल रेड : 20.2 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन, वेदांत 14, शिवम 10, प्रिथिवेश 3/12, अभ्यूदय 2/8

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.