PBKS vs DC: IPL 2024 का शुरुआत हो चुका है। चेन्नई ने जीत के साथ इस सीजन का आगाज भी कर दिया है। इस सीजन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुल्लानपुर में बने नए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की वापसी हो रही है। पिछले 14 महीने से क्रिकेट से दूर रहने के बाद ऋषभ पंत अब पूरी तरह फिट और अपना जलवा बिखेरने को भी तैयार है। आज हम इस मैच के लिए ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन करके जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं।
3 खिलाड़ी जो अपने प्रदर्शन के दम टी20 वर्ल्ड कप बना सकते हैं जगह
1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत कार दुर्धटना के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। करीब 14 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद पंत के पास बढ़िया प्रदर्शन करने का दबाव होगा। उसके साथ ही पंत को दिल्ली कैपिटल्स टीम को मैच दर मैच जीत दिलाने की चुनौती होगी। अगर ऋषभ पंत ने इन बाधाओं को पार करके शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तब वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह जरूर बना लेंगे। लेकिन उसके लिए वह कितना फिट है इसपर भी निर्भर करेगा।
2. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो रहे हैं। ऐसे में वो पहले ही मैच में लय प्राप्त करके कुछ विकेट हासिल करना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह के फिट होने के बाद और मोहम्मद सिराज की लगातार शानदार गेंदबाजी के कारण अर्शदीप को भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे। लेकिन अर्शदीप अगर इस आईपीएल में कमाल की प्रदर्शन करते हैं तो वह सेलेक्टर्स को जरूर मजबूर कर देंगे कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जाए।
PBKS Vs DC Dream 11 Prediction, 2nd Match, IPL 2024: 14 महीने बाद पंत की हो रही है वापसी, पंजाब के शेर से भिड़ेंगे दिल्ली के योद्धा
3. जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
जितेश शर्मा ने पिछले कुछ समय में टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम में जगह बना ली है। लेकिन जितेश की परेशानियों अब बढ़नी शुरू होगी। ऋषभ पंत के फिट होने के बाद पंत की सेलेक्टर्स की पहली पसंद होंगे। ऐसे में जितेश को लगातार रन बनाने होंगे और टीम को जीत दिलाना होगा ताकि सेलेक्टर्स उनपर भरोसा कायम रख सके। अगर जितेश ने आईपीएल में बढ़िया स्ट्राइक रेट से रन बना दिए तब वह टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना सकते हैं।