भानु प्रताप सिंह के शानदार बल्लेबाजी की मदद से एमपीएल ने बीसीसीएल को 55 रनों से हराकर आविष्कार डायग्नोस्टिक इंस्टीट्यूशनल लीग जीत लिया है। रविवार को जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बीसीसीएल ने टास जीतकर एमपीएल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। एमपीएल ने निर्धारित बीस ओवरों में चार विकेट पर 156 रन बनाए।
खेल के दौरान चेहरे पर चोट लगने के बावजूद भानु प्रताप सिंह ने 57 गेंदों में 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसमें उन्होंने नौ चौके व पांच छक्के लगाए। इसके अलावा अमित अग्रवाल ने 30, चिरंजीत तिवारी ने 13 और प्रदीप चक्रवर्ती ने 10 रन बनाए। बीसीसीएल के उदय शंकर उपाध्याय ने 20 पर तीन और संतोष कुमार ने 18 पर एक विकेट लिए।
बीसीसीएल की टीम 18.1 ओवर में 101 रनों पर आउट हो गई। संतोष लाल ने 29, मुरली कृष्णा रमैया ने 24, धर्मेंद्र सिंह ने 19 और चंदन कुमार सिंह ने 12 रन बनाए। प्रदीप चक्रवर्ती ने सात रन देते हुए चार विकेट लिए। साजिद अरशद ने 13 पर दो, मनोज मरांडी ने 28 पर एक और चिरंजीत तिवारी ने 19 पर एक विकेट लिए।
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि धनबाद के रेल एसपी मनोज स्वर्गियारी एवं विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया ने अपने संबोधन में वहां अंडर-19 टीम का ट्रायल देने आए युवा क्रिकेटरों की हौसला अफजाई की। रेल एसपी ने युवाओं से किसी भी तरह के नशा से दूर रहने की अपील की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजहरूद्दीन व अतुल बेदादे के साथ खेल चुके निदेशक (कार्मिक) रमैया ने क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताते हुए कहा कि पहले के क्रिकेट से आज का क्रिकेट काफी बदल चुका है। आज आप सिर्फ गेंदबाज या बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह नहीं बना सकेंगे। अगर आप गेंदबाज हैं तो टीम आपसे रन बनाने की उम्मीद भी करेगी। दोनों अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की।
इसके साथ ही प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बीसीसीएल के सिद्धार्थ सुमन, प्लेयर आफ द फाइनल व बेस्ट बैटर एमपीएल के भानु प्रताप सिंह और बेस्ट बालर बीसीसीएल के संतोष कुमार को पुरस्कार प्रदान किया गया। जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर स्पांसरों में दिवेन तिवारी एवं रवि बुंदेला, आयोजन समिति के संयोजक डा. राजशेखर सिंह, डीसीए के बीएच खान, सुनील कुमार, सुधीर पांडेय, अंपायर धर्मेंद्र कुमार व ओपी राय, स्कोरर दीपक कुमार उपस्थित थे।