LSG vs PBKS Dream 11 Prediction, 11th Match, IPL 2024: IPL 2024 का शानदार शुरुआत हो चुका है। 17वें सीजन का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब ने दो मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि लखनऊ को पहले मैच में हार मिली थी। अब देखना होगा कि लखनऊ अपने घर में जीत हासिल करने में सफल रहती है या नहीं। इस मैच में इन खिलाड़ियों को शामिल करके बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 और फैंटेसी 11 की टीम।
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मैच के लिए फैंटेसी 11 की टीम
विकेटकीपर- केएल राहुल, निकोलस पूरन
बल्लेबाज- शिखर धवन, देवदत्त पडिक्कल, प्रभसिमरन सिंह
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन
गेंदबाज- कगिसो रबाडा, नवीन उल हक, हरप्रीत बराड़
कप्तान- केएल राहुल, सैम करन
उपकप्तान- लियाम लिविंगस्टोन, निकोलस पूरन
LSG vs PBKS: Match Details & Live Streaming
Date | 30 March 2024 |
Venue | Lucknow |
Timing | 7:30 PM onwards |
Broadcast & Live Streaming | Star Sports and Jio Cinema |
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (LSG vs PBKS Dream 11 Prediction, 11th Match, IPL 2024)
Lucknow Super Giants Probable Playing 11 | लखनऊ सुपर जाइंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन
1.क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2. लोकेश राहुल(विकेटकीपर)(सी), 3. देवदत्त पडिक्कल, 4. आयुष बदोनी, 5. दीपक हुडा, 6. निकोलस पूरन(विकेटकीपर) ), 7. मार्कस स्टॉयनिस, 8. क्रुणाल पंड्या, 9. रवि बिश्नोई, 10. मोहसिन खान, 11. नवीन-उल-हक
Punjab Kings Probable Playing 11 | पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
1. शिखर धवन (C), 2. जॉनी बेयरस्टो, 3. प्रभसिमरन सिंह (WK), 4. लियाम लिविंगस्टोन, 5. सैम करन, 6. जितेश शर्मा (WK), 7. शशांक सिंह, 8. हरप्रीत बराड़, 9. हर्षल पटेल, 10. कगिसो रबाडा, 11. राहुल चाहर