KRIDA NEWS

LSG vs PBKS Dream 11 Prediction, 11th Match, IPL 2024: लखनऊ में पंजाब को मात देने उतरेगी केएल राहुल की टीम, देखें संभावित प्लेइंग 11 और फैंटेसी 11 की टीम

LSG vs PBKS Dream 11 Prediction, 11th Match, IPL 2024: IPL 2024 का शानदार शुरुआत हो चुका है। 17वें सीजन का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब ने दो मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि लखनऊ को पहले मैच में हार मिली थी। अब देखना होगा कि लखनऊ अपने घर में जीत हासिल करने में सफल रहती है या नहीं। इस मैच में इन खिलाड़ियों को शामिल करके बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 और फैंटेसी 11 की टीम।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मैच के लिए फैंटेसी 11 की टीम

विकेटकीपर- केएल राहुल, निकोलस पूरन
बल्लेबाज- शिखर धवन, देवदत्त पडिक्कल, प्रभसिमरन सिंह
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन
गेंदबाज- कगिसो रबाडा, नवीन उल हक, हरप्रीत बराड़

कप्तान- केएल राहुल, सैम करन
उपकप्तान- लियाम लिविंगस्टोन, निकोलस पूरन

LSG vs PBKS: Match Details & Live Streaming 

Date 30 March 2024
Venue Lucknow
Timing 7:30 PM onwards
Broadcast & Live Streaming Star Sports and Jio Cinema

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (LSG vs PBKS Dream 11 Prediction, 11th Match, IPL 2024)

Lucknow Super Giants Probable Playing 11 | लखनऊ सुपर जाइंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन
1.क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2. लोकेश राहुल(विकेटकीपर)(सी), 3. देवदत्त पडिक्कल, 4. आयुष बदोनी, 5. दीपक हुडा, 6. निकोलस पूरन(विकेटकीपर) ), 7. मार्कस स्टॉयनिस, 8. क्रुणाल पंड्या, 9. रवि बिश्नोई, 10. मोहसिन खान, 11. नवीन-उल-हक

Punjab Kings Probable Playing 11 | पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
1. शिखर धवन (C), 2. जॉनी बेयरस्टो, 3. प्रभसिमरन सिंह (WK), 4. लियाम लिविंगस्टोन, 5. सैम करन, 6. जितेश शर्मा (WK), 7. शशांक सिंह, 8. हरप्रीत बराड़, 9. हर्षल पटेल, 10. कगिसो रबाडा, 11. राहुल चाहर

Read More

Ranji Trophy 2025-26 : आयुष लोहारूका के दोहरे शतक से मजबूत स्थिति में बिहार, अरुणाचल पर बनाई 343 रनों की बढ़त

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 का बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेला जा रहा है। दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के सामने 343 रनों की बढ़त बना ली है।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम 32.3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

आयुष लोहारूका ने जड़ा दोहरा शतक

पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी बिहार टीम ने 52 ओवर में 2 विकेट पर 282 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी को 116.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन तक पहुंचाया। बिहार की बल्लेबाजी में आयुष लोहारूका ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 247 गेंदों पर 37 चौके और 1 छक्का की मदद से 226 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा साकिबूल गनी ने 86 गेंदों पर 6 चौकों से 59 रन, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों से 52 रन, सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के से 75 रन बनाए। प्रताप ने 24 रन, अमोद यादव और नवाज़ ने 2-2 रन का योगदान दिया जबकि हिमांशु सिंह 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 3 मेडन सहित 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 1 मेडन सहित 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 3 मेडन सहित 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 1 मेडन सहित 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की अच्छी शुरुआत

दूसरे दिन के खेल में अरुणाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। दूसरे दिन की समाप्ति तक अरुणाचल प्रदेश ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 94 रन बनाए हैं। बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 5 ओवर में 2 मेडन देकर 15 रन पर 1 विकेट और हिमांशु सिंह ने 7 ओवर में 2 मेडन देकर 20 रन पर 1 विकेट हासिल किया है।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ हैं, जबकि ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Read More

Ranji Trophy 2025-26: साकिब के ‘छक्के’ और आयुष की शतकीय पारी से पहले दिन बिहार मजबूत स्थिति में, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाई 178 रनों की बढ़त

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल समाप्ति तक बिहार ने 178 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। पहले दिन का खेल पूरी तरह बिहार के नाम रहा।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन बिहार के गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के आगे उनकी पारी 32.3 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में सिद्धार्थ बालोदी ने 43 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन, अभिनव सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौकों के साथ 14 रन, डोरिया ने 34 गेंदों में 2 चौके लगाकर 13 रन और कमशा यंगफो ने 35 गेंदों में 1 चौका लगाकर 13 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

साकिब का छक्का

बिहार की गेंदबाजी प्रभावी रही। साकिब हुसैन ने शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। अमोद यादव ने 9 ओवर में 2 मेडन और 21 रन देकर 2 विकेट, नवाज़ ने 9 ओवर में 2 मेडन और 25 रन देकर 1 विकेट तथा सचिन कुमार सिंह ने 3 ओवर में 1 मेडन और 7 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

आयुष की नाबाद शतकीय पारी

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने मजबूत शुरुआत की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 52 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए। बल्लेबाजी में उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 5 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए, जबकि अर्णव किशोर ने 70 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन की पारी खेली। मुख्य आकर्षण रहे आयुष लोहारूका, जिन्होंने 163 गेंदों पर 26 चौके और 1 छक्का लगाकर 155 रन की प्रभावी पारी खेली। कप्तान साकिबुल गनी 74 गेंदों में 6 चौके लगाकर 56 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं।

अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी में नींया ने 8 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि डोल ने 10 ओवर में 2 मेडन और 26 रन खर्च किए। लाइमरा डाबी ने 13 ओवर में 2 मेडन के साथ 53 रन दिए, अभिनव सिंह ने 7 ओवर में 47 रन, टेची नेरी ने 3 ओवर में 22 रन, टंर मोहित ने 7 ओवर में 35 रन और डोरिया ने 4 ओवर में 20 रन दिए।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ हैं, जबकि मैदान पर अंपायर की भूमिका में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जी हैं।

 

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में टर्फ एरिना ब्लू और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

पटना, 15 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर खेले जा रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में टर्फ एरिना ब्लू और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। टर्फ एरिना ब्लू ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 6 विकेट जबकि लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एनएसए को 7 विकेट से पराजित किया।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम 21 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अंश ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 40 रन बने। टर्फ एरिना ब्लू के लिए शौर्या ने 4 विकेट और आकाश कुमार ने 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरिना ब्लू ने 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की ओर से यश वर्मा ने नाबाद 45 और अनमोल कुमार ने 31 रन बनाए। उनके साथ यश राज (13) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से निखिल ने एक मात्र विकेट चटकाये। बाकी प्लेयर रन आउट हुए। शौर्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 21 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन, अंश 38, अतिरिक्त 40, शौर्या 4/12, यश राज 2/14, आकाश कुमार 3/19! टर्फ एरिना ब्लू : 15.5 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन, यश राज 13, अनमोल कुमार 31, यश वर्मा नाबाद 45, अतिरिक्त 17, निखिल कुमार 1/28

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनएसए की टीम 21 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन पर बनाये। टीम की ओर से भार्गव कुमार ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि अदिविक (17) और अनुनय (16) ने योगदान दिया। विनय कुमार ने 5 ओवर में 3 विकेट चटकाए, वहीं विराट और आशीष ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की ओर से भविष्य कुमार (नाबाद 59) और विनय कुमार (21) ने अहम योगदान दिया। विराट ने 16 रन की पारी खेली। विनय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एनएसए : 21 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन, आदविक 17, भार्गव कुमार 30, उत्कर्ष कुमार 10, अभिनव 12, अनुनय नाबाद 16, अतिरिक्त 46, विराट 1/26, विनय कुमार 3/19! लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन, भविष्य कुमार नाबाद 59, विनय कुमार 21, विराट 16, अतिरिक्त 34, सरविष्ट कुमार 1/16, शाश्वत 1/28

Read More

रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए मोइनुल हक स्टेडियम तैयार, बिहार का सामना अरुणाचल प्रदेश से; वैभव पर टिकी है निगाहें

पटना: बीसीसीआई के रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले के लिए मोइनुल हक स्टेडियम, पटना पूरी तरह तैयार है। कल से इसी मैदान पर बिहार और अरुणाचल प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने आज अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया और अपने-अपने खिलाड़ियों की रणनीति को अंतिम रूप दिया।

बिहार टीम के खिलाड़ियों में इस मुकाबले को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। टीम के उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी इस बार सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आईपीएल में प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद वे पहली बार अपने घरेलू मैदान पर बिहार टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे। अभ्यास सत्र के दौरान वैभव को नेट्स पर विशेष रूप से बल्लेबाजी और स्लिप कैचिंग पर ध्यान देते हुए देखा गया।

बिहार टीम ने इस सीजन की शुरुआत को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अपनी तैयारी पर खास फोकस रखा है। खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में समन्वय बनाकर बेहतर तालमेल दिखाया। वहीं अरुणाचल प्रदेश की टीम भी अपने पहले मुकाबले को लेकर पूरी तरह तैयार नज़र आई और उन्होंने भी बल्लेबाजी क्रम में मजबूती लाने पर जोर दिया।

बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच यह मुकाबला कल से शुरू होगा, जो चार दिनों तक खेला जाएगा। सभी की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि बिहार टीम रणजी ट्रॉफी के अपने इस शुरुआती मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। बीसीए के पदाधिकारियों ने भी टीम से मुलाकात कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.