KRIDA NEWS

IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल 17वें सीजन का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, 26 मई को खेला जाएगा फाइनल, यहां देखें पूरे मैचों की लिस्ट

IPL 2024 Full Schedule: IPL 2024 का आगाज हो चुका है। पहले फेज में 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी किया गया था। 25 मार्च को बीसीसीआई ने बाकी के बचे हुए शेष मुकाबलों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने पहले लोकसभा चुनाव के चलते शुरुआती 21 मैचों की शेड्यूल ही जारी की थी। लेकिन अब बीसीसीआई ने लगातार मैच करवाने के लिए 8 अप्रैल से नई लिस्ट जारी कर दी है। जबकि 26 मई को फाइनल खेला जाएगा।

8 अप्रैल को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दूसरे फेज के मैचों की शुरुआत होगी। बोर्ड ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए स्थानों की भी घोषणा की। जबकि चेन्नई का एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम क्रमशः 24 और 26 मई को क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी करेगा, क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2024 Schedule: आईपीएल के 17वें सीजन का पूरा शेड्यूल, पहले फेज में खेले जाएंगे 21 मैच, यहां देखें पूरे मैच और वेन्यू की लिस्ट

आईपीएल की टीम दो नए शहरों में भी जाएगी, जहां पंजाब किंग्स धर्मशाला मैदान में दो मैच खेलेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स दो घरेलू मैचों के लिए गुवाहाटी की यात्रा करेगी।

IPL 2024 Full Schedule: यहां देखें पूरे मैचों की लिस्ट

Match No. Fixture Date Venue Time (IST)
22. CSK vs KKR April 8 Chennai 7:30 PM
23. PBKS vs SRH April 9 Mohali 7:30 PM
24. RR vs GT April 10 Jaipur 7:30 PM
25. MI vs RCB April 11 Mumbai 7:30 PM
26. LSG vs DC April 12 Lucknow 7:30 PM
27. PBKS vs RR April 13 Mohali 7:30 PM
28. KKR vs LSG April 14 Kolkata 3:30 PM
29. MI vs CSK April 14 Mumbai 7:30 PM
30. RCB vs SRH April 15 Bengaluru` 7:30 PM
31. GT vs DC April 16 Ahmedabad 7:30 PM
32. KKR vs RR April 17 Kolkata 7:30 PM
33. PBKS vs MI April 18 Mohali 7:30 PM
34. LSG vs CSK April 19 Lucknow 7:30 PM
35. DC vs SRH April 20 Delhi 7:30 PM
36. KKR vs RCB April 21 Kolkata 3:30 PM
37. PBKS vs GT April 21 Mohali 7:30 PM
38. RR vs MI April 22 Jaipur 7:30 PM
39. CSK vs LSG April 23 Chennai 7:30 PM
40. DC vs GT April 24 Delhi 7:30 PM
41. SRH vs RCB April 25 Hyderabad 7:30 PM
42. KKR vs PBKS April 26 Kolkata 7:30 PM
43. DC vs MI April 27 Delhi 3:30 PM
44. LSG vs RR April 27 Lucknow 7:30 PM
45. GT vs RCB April 28 Ahmedabad 3:30PM
46. CSK vs SRH April 28 Chennai 7:30 PM
47. KKR vs DC April 29 Kolkata 7:30 PM
48. LSG vs MI April 30 Lucknow 7:30 PM
49. CSK vs PBKS May 1 Chennai 7:30 PM
50. SRH vs RR May 2 Hyderabad 7:30 PM
51. MI vs KKR May 3 Mumbai 7:30 PM
52. RCB vs GT May 4 Bengaluru 7:30 PM
53. PBKS vs CSK May 5 Dharamsala 3:30 PM
54. LSG vs KKR May 5 Lucknow 7:30 PM
55. MI vs SRH May 6 Mumbai 7`:30 PM
56. DC vs RR May 7 Delhi 7:30 PM
57. SRH vs LSG May 8 Hyderabad 7:30 PM
58. PBKS vs RCB May 9 Dharamsala 7:30 PM
59. GT vs CSK May 10 Ahmedabad 7:30 PM
60. KKR vs MI May 11 Kolkata 7:30 PM
61. CSK vs RR May 12 Chennai 3:30 PM
62. RCB vs DC May 12 Bengaluru 7:30 PM
63. GT vs KKR May 13 Ahmedabad 7:30 PM
64. DC VS LSG May 14 Delhi 7:30 PM
65. RR vs PBKs May 15 Guwahati 7:30 PM
66. SRH vs GT May 16 Hyderabad 7:30 PM
67. MI vs LSG May 17 Mumbai 7:30 PM
68. RCB vs CSK May 18 Bengaluru 7:30 PM
69. SRH vs PBKS May 19 Hyderabad 3:30 PM
70. RR vs KKR May 19 Guwahati 7:30 PM
71. Qualifier 1 May 21 Ahmedabad 7:30 PM
72. Eliminator May 22 Ahmedabad 7:30 PM
73. Qualifier 2 May 24 Chennai 7:30 PM
74. Final May 26 Chennai 7:30 PM
Read More

आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने करुणा क्रिकेट अकादमी किंग को 9 विकेट से हराया

पटना, 18 अक्टूबर। विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबले में आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने करुणा क्रिकेट अकादमी किंग को 8 विकेट से पराजित किया। मैच सीएबी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, पटना में खेला गया।

टॉस जीतकर आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। करुणा क्रिकेट अकादमी किंग की टीम निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सुशांत कुमार ने सर्वाधिक 18 रन बनाए, जबकि अनंद राज 6 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी गेंदबाज प्रत्यूष कुमार और अनमोल ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने लक्ष्य को मात्र 7.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में कप्तान आस्थिक प्रकाश ने 12 गेंदों पर 19 रन (4 चौके) और आदित्य राज ने 6 गेंदों पर तेज 15 रन बनाए।

आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने इस जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। मैच के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के रूप में प्रत्यूष कुमार (2 ओवर, 1 रन, 2 विकेट) को चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी किंग : 21 ओवर में नौ विकेट पर 73 रन, सुशांत कुमार नाबाद 18, अतिरिक्त 33, आदित्य कुमार 1/9, मोहित राज 1/16, आदित्य राज 1/12, प्रत्यूष कुमार 2/1, अनमोल 2/9, अयांश सिंह 1/8

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड : 7.4 ओवर में दो विकेट पर 75, रुद्रांश 6, आस्तिक प्रकाश 19, आदित्य राज 15, अतिरिक्त 31

आगे का कार्यक्रम

22 अक्टूबर : टर्फ एरिना बनाम ट्रैम्फेंट सीसी, सिंह स्पाटन बनाम बीआईओसी

23 अक्टूबर : आईके सीसी बनाम सीएबी रेड, करुणा सीसी बनाम आशा बाबा सीसी

24 अक्टूबर : करुणा सीसी बनाम सीएबी जूनियर, सरदार पटेल सीसी बनाम 22 यार्ड सीसी

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर और सीएबी रेड जीता

पटना, 17 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 में शुक्रवार को खेले गए मैचों में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर और सीएबी रेड ने जीत हासिल की। करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एससीए इलेवन को 52 रन से मात दी। सीएबी रेड ने स्कूल क्रिकेट ऑफ पटना को 41 रन से हराया।

पहला मैच 

करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने निर्धारित 21 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम की पारी को अभिषेक कुमार यादव ने संभाला। उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ ऋषभ कुमार (12 रन) ने दिया।

एससीए इलेवन की ओर से गेंदबाज उमाकांत सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। पीयूष और अवनीश अरविंद ने 1-1 विकेट लिया। हालांकि एससीए के गेंदबाजों ने कुल 56 अतिरिक्त रन (एक्स्ट्राज) देकर अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया।

एससीए इलेवन की पारी: सिद्धांत की घातक गेंदबाजी से धराशायी बल्लेबाज़ी

124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीए इलेवन की टीम 16.1 ओवर में मात्र 71 रन पर सिमट गई।

टीम की ओर से सरस ने सबसे अधिक 21 रन (26 गेंद, 4 चौके) बनाए, जबकि आयुष राज ने 14 रन का योगदान दिया।

करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया। सिद्धांत ने घातक स्पेल डालते हुए 3 ओवर में 2 मेडन समेत 4 विकेट मात्र 2 रन देकर हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट केवल 0.67 रहा।इसके अलावा ऋषभ कुमार ने 1.1 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि कप्तान आयुष और राजा वर्मा ने भी 1-1 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 21 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन, अभिषेक कुमार यादव 37, रिषभ 12, अतिरिक्त 56, उमाकांत 4/23, कृशु 1/31, पीयूष 1/9, अवनीश अरविंद 1/16

एससीए इलेवन : 16.1 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट, सरस 21, आयुष राज 14, अतिरिक्त 27, आयुष 1/13, राजा वर्मा 1/16, यश राज 1/9, सिद्धांत 4/2, रिषभ कुमार 1/1

दूसरा मैच

सीएबी रेड की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी रेड ने निर्धारित 21 ओवरों में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। टीम की पारी में सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया, जबकि विपक्षी गेंदबाजों की ढीली लाइन-लेंथ ने टीम को अतिरिक्त रन भी दिए।

टीम के लिए सत्कृति सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए।

स्वयं शर्मा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं त्रियांश ने 29 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।

टीम के स्कोर में 60 अतिरिक्त रन (52 वाइड और 8 नो बॉल) भी शामिल रहे, जिससे कुल योग 169 तक पहुंच गया।

स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की ओर से रिशु सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान अक़मल खान, आयुष सिंह और सौरव कुमार को 1-1 विकेट मिला।

स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की टीम निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

टीम की ओर से गोलू ने सबसे अधिक 30 रन (36 गेंद, 4 चौके) बनाए। शुभम कुमार ने 18 और ऋषु ने 15 रन जोड़े, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम की पारी में भी 56 अतिरिक्त रन (54 वाइड और 2 नो बॉल) शामिल रहे।

सीएबी रेड के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

तेजस ने 3 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट लिए। आयुष सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया और बेहद किफायती साबित हुए।अंजनी किशोर सिन्हा, रयान कुमार झा, सत्कृति और रॉबिन ने भी 1-1 विकेट झटके। विजेता टीम के सत्कृति प्लेयर ऑफ द मैच बने।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी रेड : 21 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन, सत्कृति 40, त्रियांश 22, स्वयं शर्मा 26, अतिरिक्त 60, आयुष सिंह 1/14, रिशु 2/23, अकमल खान 1/47, सौरभ कुमार 1/31

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21 ओवर में 7 विकेट पर 128, रिशु 15, गोलू 30, शुभम कुमार 18, अतिरिक्त 56, अंजनी किशोर सिंह 1/20, रयान कुमार झा 1/32,सत्कृति 1/27, रॉबिन 1/29, तेजस 2/11

Read More

Ranji Trophy 2025-26: साकिब के 10 विकेट एवं आयुष के दोहरा शतक से जीता बिहार, अरुणाचल प्रदेश को पारी और 165 रनों से हराया

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में बिहार ने अपने अभियान की शुरुआत प्रभावशाली जीत के साथ की है। मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेले गए मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 165 रनों से पराजित किया।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन बिहार की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम पहली पारी में 32.3 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। अरुणाचल प्रदेश की ओर से सिद्धार्थ बालोदी ने 24 रन, अभिनव सिंह ने 14 रन और डोरिया तथा कमशा यंगफो ने 13-13 रन का योगदान दिया।

साकिब ने चटकाए 10 विकेट 

बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वहीं साकिब ने दूरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए। इस मैच में साकिब ने 10 विकेट लिए।

अमोद यादव ने 9 ओवर में 2 मेडन सहित 21 रन देकर 2 विकेट, नवाज़ ने 9 ओवर में 1 विकेट और सचिन कुमार सिंह ने 3 ओवर में 1 विकेट लिया।

आयुष का दोहरा शतक 

इसके बाद बिहार ने जवाबी पारी में ठोस बल्लेबाजी करते हुए 166.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष लोहारूका ने 247 गेंदों में 37 चौका और 1 छक्का लगाकर 226 रनों की प्रभावशाली दोहरी शतकीय पारी खेली।

उनके अलावा कप्तान साकिबूल गनी ने 86 गेंदों में 6 चौका लगाकर 59 रन बनाए, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों में 3 चौका और 2 छक्का लगाकर 52 रन जोड़े, जबकि सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों में 7 चौका और 1 छक्का लगाकर 75 रन बनाए।

अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी में नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश 272 रनों पर सिमटी

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 75.3 ओवर में 272 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह बिहार ने मुकाबला एक पारी और 165 रनों से जीत लिया। अरुणाचल की ओर से टेची नेरी ने 179 गेंदों में 18 चौका और 1 छक्का लगाकर 128 रन बनाए, जबकि अभिनव सिंह ने 87 गेंदों में 10 चौका लगाकर 56 रन बनाए।

बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 16 ओवर में 3 मेडन के साथ 58 रन देकर 4 विकेट लिए। हिमांशु सिंह ने 18.3 ओवर में 5 मेडन सहित 56 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं सचिन कुमार सिंह ने 18 ओवर में 2 मेडन सहित 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

प्लेयर ऑफ द मैच: आयुष लोहारूका
प्रभावी बल्लेबाजी: आयुष लोहारूका — 247 गेंद, 37 चौका, 1 छक्का, 226 रन
किफायती गेंदबाजी: साकिब हुसैन
पहली पारी: 11.3 ओवर, 41 रन, 6 विकेट
दूसरी पारी: 16 ओवर, 3 मेडन, 58 रन, 4 विकेट

बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने पहले रणजी मुकाबले को पारी और 165 रनों से जीतकर शानदार शुरुआत की है।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ थे तथा मैदान पर अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जी मौजूद रहे।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में करुणा क्रिकेट अकादमी ने श्री राम खेल मैदान को 127 रन से हराया

पटना, 16 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में गुरुवार को खेले गए मैच में करुणा क्रिकेट अकादमी ने श्री राम खेल मैदान टीम को 127 रन से करारी शिकस्त दी।

करुणा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम की पारी में शुभम 65 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 45 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा अभिषेक ने 30 गेंद में 22 रन, आयुष कुमार ने मात्र 7 गेंद में 21 रन और आभिनव आर्या ने 7 गेंद में 10 रन बनाकर टीम की पारी को मजबूत बनाया।

श्री राम खेल मैदान की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित 10.3 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 47 रन ही बना सकी। करुणा क्रिकेट अकादमी के आरव कुमार चंद्रा ने 2 विकेट लिए, प्रतीक कुमार ने 3 विकेट झटके, जबकि आयुष कुमार और पांडे कुमार ने क्रमश: 1-1 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। विजेता टीम के शुभम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में चार विकेट पर 174 रन, अभिषेक 22, शुभम 65, आरव कुमार चंद्रा नाबाद 15, सचिन कुमार 14, अभिनव आर्या 10, आयुष कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 27, बबली 1/16, रोहित 2/30, समीर 1/24

श्रीराम खेल मैदान : 10.3 ओवर में नौ विकेट पर 47, अतिरिक्त 26, आयुष कुमार 1/13, आरव कुमार चंद्रा 2/4, प्रतीक कुमार 3/10, पांडेय कुमार 1/6, आशीष 1/3

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.