पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग ए डिवीजन में आज पहला मुकाबला फिरोज 11 बनाम विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटांड़ के बीच खेला गया। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 107 रनों पर आउट हो गई। आदित्य कुमार ने 30, शिव शंकर ने 15 और फिरोज ने 11 रन बनाए। फिरोज 11 के लिए दिनेश ने 3, अभिनव ने 2, चंद्रकांत ने 2 और कबीर ने 2 विकेट लिए। जवाब में फिरोज 11 टीम ने शिबलू के 49 रनों के सहारे मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया।
दूसरे मुकाबले में आज सर्विस स्पोर्ट्स क्लब बेतिया बनाम अरुण कल बगहा के बीच खेला गया। अरुण क्लब बगहा के कप्तान विनय साहनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन औरंगजेब की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 62 रनों पर ढेर हो गई। औरंगजेब ने 10 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में इस छोटे लक्ष्य की पीछा करने उतरी सर्विस क्लब ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। अंशु जयसवाल ने 20 और ओम कुमार ने 12 रन बनाए।
कल का मुकाबला रेनबो क्रिकेट क्लब बेतिया बनाम मॉडर्न क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला जाएगा। वहीं कल का दूसरा मुकाबला 11 स्टार लोरिया बनाम महाराज क्लब से खेला जाएगा।