पटना के सदीसोपुर में अंडर-17 चैलेंजर कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 23 मार्च को खेले गए दो मुकाबले में पहले मुकाबले कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन को 47 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। वहीं दूसरे मुकाबले में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने बेगूसराय को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।
आज के पहले मुकाबले में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जिसमें रोहित और हनी ने अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित ने 50 और हनी ने 60 रनों की पारी खेली। साई स्पोर्ट्स के लिए रवि ने 1 और राजकिशोर ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साई स्पोर्ट्स की टीम 80 रन पर ही सिमट गई। नंदकिशोर ने 40, ऋषि ने 15 और नंदु ने 12 रन बनाए। उसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। कैंब्रिज के लिए सचिन ने 4, आयूष ने 4 और आरव ने 2 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।
IPL 2024: 453 दिनों के बाद खेलते हुए भी ऋषभ पंत ने दिखाई चीते की फुर्ती, पंत की ऐसी स्टंपिंग देखकर जितेश भी रह गए दंग, देखें VIDEO
वहीं आज के दूसरे मुकाबले में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने बेगूसराय के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। जिसमें प्रशांत ने 25, उत्सव ने 26, आशुतोष ने 15 और सत्यम ने 12 रन बनाए। बेगूसराय के लिए मृत्युंजय ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम रोमांचक मुकाबले में 97 रन ही बना सकी और 3 रनों से मुकाबले को हार गई। जिसमें आदित्य ने 20, शिवम ने 20, कैफ ने 15 और मृत्युंजय ने 15 रन बनाए। कैंब्रिज के लिए प्रशांत ने 3 विकेट लिए और अपने टीम को मुकाबले जीतने में सफल रहें।
आज के पहले मैच में कैंब्रिज के आयूष को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे मुकाबले में प्रशांत को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।