पटना के सदीसोपुर में अंडर-17 चैलेंजर कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रवीण के शतकीय पारी से गुरुकुल क्रिकेट क्लब गया ने बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम को 152 रनों से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
गुरुकुल क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान 218 रन बनाए। प्रवीण रॉय ने धुंआधार पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्के के साथ 105 रन बनाए। उसके अलावा बिट्टू ने 53, यशस्वी ने 38 और पीके राहुल ने 11 रन बनाए। बिहार दिव्यांग की तरफ से धर्मेंद्र ने 1, संतोष ने 1 और जितेंद्र ने 1 विकेट चटकाए।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार दिव्यांग की टीम 13 ओवर में 66 रन ही बना सकी। बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो सका। धर्मेंद्र ने 17, नितेश ने 15 रन बनाए। गुरुकुल के लिए शशि ने 1, आयुष ने 1 और अनीश ने 1 विकेट चटकाए। प्रवीण रॉय को शतकीय पारी के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।