28वीं शहीद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आगाज भव्य तरीके से हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाटलिपुत्र सांसद श्री राम कृपाल यादव ने किया। इस समारोह सह मैच में डॉक्टर अभिषेक सिंह जी (ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक ), डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव( बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के डीन), डॉक्टर निखिल आनंद(ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष), डॉक्टर विकास कृष्ण(पूर्व प्राचार्य), डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह(प्राचार्य),धर्मेंद्र कुमार (भाजपा पटना ग्रामीण अध्यक्ष ) , डॉक्टर ललित मोहन शर्मा जी,डॉक्टर चंदन जी , संजेश कुमार (पार्षद) , सनी कुमार (पार्षद), सोनू (पार्षद प्रतिनिधि), अजीत सिंह जी, लव कुश,अंकित पांडेय के साथ अन्य खेल प्रेमी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष कुमार ने जबकि संचालन माधव कुमार ने किया ।
आज का उद्घाटन मैच एचसीपीए बनाम वाईसीसी पटना के बीच खेला गया। जिसमें एचपसीपीए के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 226 रन खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वाइसीसी 100 रनो के अंदर ही सिमट गई। शानदार प्रदर्शन के लिए गोपी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
स्कोर :–
HCPA बैटिंग 226/5, गोपी 76 (57 गेंद), अनुज 47 (27 गेंद), नंदकिशोर 30 (14 गेंद). वाइसीसी बॉलिंग: युवराज 2 विकेट।
वाइसीसी बैटिंग 95/10, मोहित 28 (28 गेंद), प्रियांशु 20 (18 गेंद)। HCPA बॉलिंग: रूपेश 19/3, प्रणव 20/3, अंकित 15/2