Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Ruaraka Secures Victory in NPCA League T20 2024 with Pushkar’s All-round Performance

In the latest NPCA League match, Ruaraka clinched a decisive victory against Nairobi Gymkhana, propelled by an outstanding all-round performance by Pushkar Sharma. Nairobi Gymkhana, having won the toss, elected to bat first. Rayan Kassam’s solid knock of 49 runs and Stain Smith’s contribution of 36 runs led Gymkhana to a total score of 136-4 in 20 overs.

However, Ruaraka’s response during the chase was nothing short of remarkable. Openers Pushkar Sharma and Chandresh Hirani set the stage ablaze with a 69-run partnership. Sharma’s aggressive batting display saw him scoring 46 runs, inclusive of 6 boundaries and 1 six, while Chandresh added 28 runs to the tally. Purshottam Vekariya and Vishil Patel further solidified Ruaraka’s innings, each contributing 16 runs.

In recognition of his outstanding performance, Pushkar Sharma was rightfully awarded the Player of the Match title. Ruaraka’s victory not only underscores their prowess in the NPca League but also highlights the team’s depth and resilience in competitive cricket.

Read More

एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल के 24वें बसंत उत्सव का हुआ आयोजन, छात्रों का दिखा उत्साह

सुपौल: सुपौल जिले के सिमराही नगर पंचायत स्थित एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल, गांधीनगर के प्रांगण में बसंत उत्सव 2025 का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मां शारदे की पूजा अर्चना करते हुए स्वयं एवं समग्र सृष्टि के बुद्धि एवं विवेक की प्रार्थना की।

विद्यालय के वार्षिक समारोह बसंत उत्सव का मुख्य आकर्षण विद्यालय परिसर में शाम को आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता, विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता, विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका अल्पना मेहता एवं विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।

उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने कहा कि बसंत उत्सव के पावन अवसर पर आप सबों के आगमन से विद्यालय परिवार धन्य है। उन्होंने विद्यालय परिवार के गौरवशाली परंपरा एवं समाज के निर्माण में विद्यालय के द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। इसके पश्चात गणेश वंदना पर छात्र-छात्राओं ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

भारत के पौराणिक इतिहास पर आधारित रावण वध का दृश्य एवं महाकाली द्वारा रक्तबीज संहार के मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया। मिथिला की लोग परंपरा के अनुरूप झिझिया एवं जट-जटिन का नृत्य उपस्थित दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। भारत की प्रख्यात गायिका स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि स्वरुप उनके गीत का भी छात्र-छात्राओं द्वारा मंचन किया गया।

अन्य कई प्रकार के सामूहिक नृत्य प्रस्तुति एवं एकांकियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत, राष्ट्र के प्रति निष्ठा एवं बुजुर्गों के प्रति सम्मान का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया एवं इस पड़ाव तक पहुंचने में समाज की ओर से प्राप्त स्नेह तथा समर्थन का उल्लेख किया।

विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्च स्तरीय सुविधाओं के बारे में सभी को संबोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने विद्यालय के लक्ष्य एवं उन्हें साकार करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता पर बल दिया।

साथ हीं कार्यक्रम के कोरियोग्राफ़र गौरव कुमार, काजल राउत, रंजीत लामा तथा इस पूरे बसंत उत्सव को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले राकेश मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, शंकर यादव, अर्जुन कुमार, सुधांशु वर्मा, रमेश मुखिया, आनंद कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्रों एवं उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।

Read More

आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में जाबांज और थंडरबोल्ट की टीम जीती

पटना, 7 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में 7 फरवरी यानी शुक्रवार को खेले गए मैचों में जाबांज और थंडरबोल्ट ने जीत हासिल की। जाबांज ने चेंजर्स को 9 विकेट और थंडरबोल्ट ने लायंस को 6 विकेट से हराया।

पहले मैच में जाबांज ने टॉस जीता और चेंजर्स को बैटिंग का न्योता दिया। चेंजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाये। जवाब में जाबांज ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हिमांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में थंडरबोल्ट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये। जवाब में लायंस की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनाये। मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
चेंजर्स : 25 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन, अंश प्रताप सिंह 35, रेयांश कार्तिक 27, अमन 2/2, शाश्वत 2/16
जाबांज : 9 ओवर में 1 विकेट पर 131 रन, हिमांशु 54, कृष नाबाद 49, हर्ष 1/35

दूसरा मैच
थंडरबोल्ट : 24 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट समर प्रताप सिंह 43, मयंक 21, मिहिर कुमार 3/16, अयान 2/36
लायंस : 25 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन, युवराज 22, हर्षित 16, मयंक 2/19, आशीष 2/7

Read More

आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में चैपियंस और ब्लास्टर की टीमें जीती

पटना, 6 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में चैपियंस और ब्लास्टर की टीमें जीतीं। चैपियंस ने बांबर्स को 17 रन और ब्लास्टर ने सुपर किंग्स को 16 रन से पराजित किया। 

चैंपियंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाये। जवाब में बांबर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। विजेता टीम के अगस्त्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राज्य कर उपायुक्त शशि शेखर सिन्हा ने प्रदान किया।

टॉस ब्लास्टर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाये। जवाब में सुपर किंग्स ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाये। राजीव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

चैपियंस : 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन, अगस्त्या नाबाद 84, आदित्य 22, अर्थव 2/28,कार्तिक 2/25

बांबर्स : 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन, अमन 71, उत्कर्ष 16, अगस्त्या 2/37, हूजैफा 1/7

दूसरा मैच

ब्लास्टर : 18 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन, सौभाग्य 89, आरव 32, शुभम 2/29, हर्ष 1/16

सुपरकिंग्स : 18 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन, राजीव 90, प्रियांशु 35, सौभाग्य 1/24, विशाल 1/32

Read More

आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में वारियर्स और जाबांज की टीमें जीती

पटना, 5 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में 5 फरवरी यानी बुधवार को खेले गए मैचों में वारियर्स और जाबांज ने जीत हासिल की। वारियर्स ने थंडरबोल्ट को 3 विकेट जबकि जाबांज ने नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पराजित किया। 

वारियर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाये। जवाब में थंडरबोल्ट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। 103 रन की शानदार पारी खेलने वाले कुमार कर्तव्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में नाइटराइडर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन बनाये। जवाब में जाबांज ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हिमांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

वारियर्स : 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन, कुमार कर्तव्य 103, आयुष अमन 23, साहिल 20, आशीष 1/39, मयंस 1/25, राज 1/11

थंडर्स : 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन, समर प्रताप सिंह 64, आयुष 26, संकु 24, कुमार कर्तव्य 3/31, ओम प्रकाश 3/17, आयुष 1/13

दूसरा मैच

नाइटराइडर्स : 20 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन, पुस्कर 22, विकास 21, श्याम 16, अंश राज 1/16 दक्ष 1/22, हिमांशु 1/10

जाबांज : 13 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन, हिमांशु 32, कृष 23,प्रियांशु 1/27, पुस्कर 1/21

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.