KRIDA NEWS

Ruaraka Secures Victory in NPCA League T20 2024 with Pushkar’s All-round Performance

In the latest NPCA League match, Ruaraka clinched a decisive victory against Nairobi Gymkhana, propelled by an outstanding all-round performance by Pushkar Sharma. Nairobi Gymkhana, having won the toss, elected to bat first. Rayan Kassam’s solid knock of 49 runs and Stain Smith’s contribution of 36 runs led Gymkhana to a total score of 136-4 in 20 overs.

However, Ruaraka’s response during the chase was nothing short of remarkable. Openers Pushkar Sharma and Chandresh Hirani set the stage ablaze with a 69-run partnership. Sharma’s aggressive batting display saw him scoring 46 runs, inclusive of 6 boundaries and 1 six, while Chandresh added 28 runs to the tally. Purshottam Vekariya and Vishil Patel further solidified Ruaraka’s innings, each contributing 16 runs.

In recognition of his outstanding performance, Pushkar Sharma was rightfully awarded the Player of the Match title. Ruaraka’s victory not only underscores their prowess in the NPca League but also highlights the team’s depth and resilience in competitive cricket.

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पहुंची खगौल क्रिकेट क्लब, अनीसाबाद सीसी को हराया

पटना, 29 सितंबर। खगौल क्रिकेट क्लब ने पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्थानीय सिग्मा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खगौल क्रिकेट क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अनीसाबाद क्रिकेट क्लब को 48 रन से मात दी।

खगौल क्रिकेट क्लब की बल्लेबाज़ी

अनीसाबाद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खगौल की टीम 39 ओवरों में 197 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रुपेश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 64 रन (72 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) बनाए और टीम की पारी को सँभाला। इसके अलावा साहिल कुमार (18 रन) और उज्जवल उजाला (18 रन) ने भी अहम योगदान दिया। 47 रन अतिरिक्त रनों का पूरा सहारा मिला। अनिसाबाद सीसी की ओर से अभिषेक सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 8 ओवर में 5 विकेट झटके।

अनिसाबाद क्रिकेट क्लब की बल्लेबाज़ी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनिसाबाद की टीम 35.4 ओवरों में 149 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से युवराज सिन्हा (20 रन) और बसील रहमान (42 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ खगौल के गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाए।

खगौल की ओर से रुपेश ने गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए 3 विकेट झटके, जबकि फाइटर सचिन ने 2 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी को बैकफुट पर ला दिया। विजेता टीम के रूपे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

खगौल सीसी : 39 ओवर में 197 रन, रवि कुमार 15, साहिल कुमार 18, रुपेश नाबाद 64, उज्ज्वल उजाला 18, अतिरिक्त 47, अभिषेक सिंह 5/53, अनमोल 1/34, आदिल 1/21, करणवीर 1/24, बासिल रमहमेन 2/16

अनीसाबाद सीसी : 35.4 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट, अभिषेक सिंह 13, बासिल 42, युवराज सिन्हा 20, प्रत्यूष राज 14, अनमोल 12, अतिरिक्त 29, पीयूष कुमार 1/26, करण कुमार 120, उज्ज्वल उजाला 1/29, रुपेश 3/32, फाइटर सचिन 2/10

Read More

हर्ष वर्धन निर्विरोध चुने गए बीसीए अध्यक्ष, नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा; देखें किसे मिला कौन सा पद?

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें संगठन की नई कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। इस चुनाव के साथ बीसीए ने राज्य में क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत का संकेत दिया है।

चुनाव परिणामों के अनुसार, हर्ष वर्धन निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वहीं प्रिया कुमारी उपाध्यक्ष, ज़ियाउल आरफीन सचिव, अभिषेक नंदन कोषाध्यक्ष और रोहित कुमार संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए। सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध होने से संगठन में सर्वसम्मति का संदेश गया।

इसके अलावा, राजेश कुमार को समिति प्रबंधन (जिला प्रतिनिधि) का सदस्य बनाया गया, जबकि ज्ञानेश्वर गौतम को गवर्निंग काउंसिल का सदस्य चुना गया। चुनाव प्रक्रिया और परिणामों की औपचारिक घोषणा चुनाव पदाधिकारी एम. मुदस्सिर (सेवानिवृत्त आईएएस) की देखरेख में हुई, जिससे प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित रही।

बीसीए ने बयान जारी कर कहा कि नई कार्यकारिणी का प्राथमिक लक्ष्य बिहार में क्रिकेट ढांचे को मजबूत करना, खिलाड़ियों के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करना और प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर प्रदान करना होगा। एसोसिएशन ने विश्वास जताया कि सभी हितधारकों के सहयोग और संयुक्त प्रयास से बिहार क्रिकेट नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

Read More

विमला देवी मेमोरियल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण

पटना:  स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर आगामी 6 अक्टूबर से विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। जिसकी ट्रॉफी का अनावरण रंगकर्मी प्रवीण स्मृति भवन, नन्द नगर कॉलोनी सैदपुर नहर रोड, पटना में किया गया।

ट्रॉफी का अनावरण बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के निदेशक सह युवा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल, भुवनेश्वर, चंद्रशेखर कुमार उर्फ मुन्ना और सुमित शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

यह टूर्नामेंट स्व. विमला देवी वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी की मां के याद में किया जा रहा है। बताते दें कि अपने जीवन काल में स्व. विमला देवी हमेशा सामाजिक कार्यों में लगी रहती थीं। टूर्नामेंट के आयोजन अध्यक्ष इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि ग्राउंड पर खिलाड़ियों को उचित व्यवस्था दी जाएगी। शीतल पेय व जलपान आदि भी उनके लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएबी के निदेशक अमिकर दयाल ने बताया कि मैचों का सफल संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में होगी। नॉकआउट आधार के खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। टूर्नामेंट के मैच लाल गेंद से 21-21 ओवर के खेले जायेंगे।

विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

राजीव गांधी डिसेबिलिटी टी20 चैंपियनशिप 2025 का खिताब इंडिया ग्रीन ने किया अपने नाम, रोमांचक मुकाबले में रेड को हराया

हैदराबाद: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए राजीव गांधी डिसेबिलिटी टी20 चैंपियनशिप 2025 के मेगा फाइनल में इंडिया ग्रीन ने रोमांचक मुकाबले में इंडिया रेड को 2 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ग्रीन ने निर्धारित 15 ओवर में 129 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज अजय बिद्दू ने 42 गेंदों पर 63 रनों की धुआंधार पारी खेली, जबकि रजत बिस्वास ने 38 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में इंडिया रेड के श्रीदीप लाला ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया रेड की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बीच के ओवरों में टीम लड़खड़ा गई। श्रीदीप लाला ने बल्ले से भी दम दिखाते हुए 36 गेंदों पर 43 रन बनाए, मगर वे अपनी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके। आखिरी ओवर में इंडिया रेड को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन कसी हुई गेंदबाजी के दम पर इंडिया ग्रीन ने मैच 2 रन से जीत लिया।

इंडिया ग्रीन की ओर से गेंदबाज अजय कुमार यादव सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं विनोद और अजय बिद्दू ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ इंडिया ग्रीन ने शानदार अंदाज में राजीव गांधी डिसेबिलिटी टी20 चैंपियनशिप 2025 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के अंत में खिलाड़ियों के जज़्बे और संघर्ष को सभी ने सलाम किया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.