Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Ranji Trophy: बिहार पर मंडराया पारी की हार का खतरा, आंध्र प्रदेश जीत से दो कदम से दूर

पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश की टीम बिहार के खिलाफ जीत से मात्र 2 विकेट दूर है। तीसरे दिन आंध्र प्रदेश की टीम ने 313 रन पर 5 विकेट के आगे खेलना शुरू किया और 463 रनों पर ऑल आउट हो गई। आंध्र ने पहली पारी में 281 रनों की बढ़त बना ली।

आंध्र प्रदेश के तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी शानदार 159 रन की पारी खेली। उनके अलावा शेख रशीद ने 91, कप्तान रिकी भुई ने 58 रन बनाए। बिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान आशुतोष अमन ने चार विकेट और प्रताप ने तीन विकेट और वीर प्रताप और हिमांशु सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए।

आंध्र प्रदेश ने 463 रन के चलते बिहार पर 281 रन की बढ़त बनाई। बिहार अपनी दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए, बिहार के बल्लेबाज मात्र 111 रन पर अपने 8 विकेट खो दिए है। बिहार की तरफ से बाबुल कुमार 34 रन बनाकर नाबाद खेल रहे और उनके साथ हिमांशु सिंह चार रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए ललित मोहन ने चार विकेट और श्रीकांत ने तीन विकेट चटकाए।

Read More

सिद्धार्थ की कप्तानी में नालंदा अंडर-23 टीम घोषित, 17 को होगा शेखपुरा से मुकाबला

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 2024-25 सत्र के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मगध जोन अंडर-23 वनडे इंटर-डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के तहत 17 मार्च 2025 को नवादा के लौंद खेल मैदान में शेखपुरा और नालंदा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच के लिए नालंदा अंडर-23 टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 16 सदस्यीय टीम और कोच का चयन किया गया है। टीम नवादा के लिए प्रस्थान कर चुकी है।

सिद्धार्थ को कप्तानी, नमन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी

टीम की कमान सिद्धार्थ कुमार को सौंपी गई है, जबकि नमन गौरव उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टीम में कई प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को मौका दिया गया है, जो अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।

  1. सिद्धार्थ कुमार (कप्तान)
  2. नमन गौरव (उपकप्तान)
  3. अर्णव किशोर
  4. गौतम कुमार
  5. लव कुमार
  6. कुश कुमार
  7. राजीव रंजन
  8. दिव्यांश राज
  9. कुमार नीरज
  10. अमृतांशु राज
  11. प्रिंस राज
  12. आदित्य राज
  13. फैज़ान अख्तर
  14. हर्षित राज
  15. कुंदन कुमार
  16. अगस्तया प्रताप

कोच: अखिलेश कुमार

इसके अतिरिक्त, 10 खिलाड़ियों को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में रखा गया है, जिनमें ए. एस. गौरव, अंकित कुमार, चंद्रशेखर, क्षितिज प्रियदर्शी, संस्कार राज, आदर्श, रामवर्धन, विनीत, लक्ष प्रकाश, राजीव, ब्रजेश और शेष कुमार शामिल हैं।

संघ के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

टीम के ऐलान के मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल सहित अन्य पदाधिकारियों – संतोष पांडेय, विजय प्रकाश पिन्नू, हैदर अली, मनीष, अंकित और परवेज मुस्तफा ने टीम को शुभकामनाएं दीं।

टीम के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उम्मीद जताई कि नालंदा की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और विजयी होकर लौटेगी।

Read More

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 18 मार्च से पटना में, तैयारी शुरू

पटना: आगामी 18 मार्च से कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि फाउंडेशन के महासचिव सह आयोजन सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में आयोजन समिति का गठन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि 24 से ज्यादा इंट्री आने के बाद लॉटरी के जरिए टीमों का चयन किया जायेगा। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ममें खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के पांचवें संस्करण की तैयारी जोरों पर

पटना: आगामी 28 मार्च से टर्निग प्वायंट के द्वारा आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग फॉर अंडर-15 के पांचवें संस्करण की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। मैचों का आयोजन पटना के प्रतिष्ठित ग्राउंड पर किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने वाली टीमों की घोषणा लगभग हो चुकी है। तीन टीमों की घोषणा की जानी बाकी है जो होली पर्व के बाद कर दी जायेंगी। मैचों के सफल संचालन के लिए कई कमेटियां गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मैचों का सफल संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में किया जायेगा और इनके ही नेतृत्व में ग्राउंड कमेटी काम करेगी। उन्होंने कहा कि ग्राउंड कमेटी और टेक्निकल कमेटी को और सश्क्त बनाया जा रहा है। मैचों का आयोजन पैनल अंपायरों द्वारा किया जायेगा।

12 टीमें खेलेंगी इस लीग में

उन्होंने कहा कि इस लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों का गठन कर लिया गया जो देश के शीर्ष कॉलेज व विश्वविद्यालय के सहयोग से बनी है। विभिन्न टीमों के प्लेयरों के रजिस्ट्रेशन का कार्य अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल की तर्ज परआयोजित इस लीग में खेलने वाली सभी टीमों को रंगीन ड्रेस उपलब्ध कराये जायेंगे।

खेल को बढ़ाने के लिए कासा पिकोला तत्पर

कासा पिकोला रेस्टूरेंड के सीएमडी राजेश शर्मा ने कहा कि कासा पिकोला रेस्टूरेंट बिहार में खेल के विकास के लिए तप्तर है और इसी कड़ी में इस स्कूल क्रिकेट लीग को कराने में हमारी ओर से मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल में शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट लीग का आयोजन हमारी कंपनी के सहयोग कराया गया है। उन्होंने टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन को इस लीग के हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।

आईपीएल की तर्ज पर होंगे मुकाबले

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने कहा कि इस लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर कराया जायेगा। मैचों का आयोजन लीग आधार पर किया जायेगा। मैच का फॉर्मेट 20-20 का होगा। प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कारों की बारिश होगी। साथ ही इस बार कुछ विशेष पुरस्कार भी दिये जायेंगे। बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द लीग, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर और उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में राइज कोचिंग आईआईटी और ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर का पूरा सहयोग मिल रहा है।

शानदार पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

उन्होंने कहा कि चार संस्करणों का हमने सफल आयोजन कराया और उसका पुरस्कार वितरण अलग से समारोह आयोजित कर किया था। इस समारोह में दिग्गज खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अन्य को सम्मानित किया जाता है।

Read More

प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में चमके आयुष्मान जैन

पटना, 12 मार्च। राजधानी में खेले गए एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में उदीयमान क्रिकेटर आयुष्मान जैन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत में सार्थक के 50 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह मैच वाईसीसी ए और वाईसीसी बी के बीच खेला गया था।

वाईसीसी ए ने पहले बैटिंग करते हुए 32.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाये। वेद नारायण ने 27,हर्ष ने 26,वरुण ने नाबाद 50, सुशमंतो ने 17 रन बनाये। अनुराग ने 22 रन देकर 2, अंकुश ने 13 रन देकर 3,हैप्पी और अंकुश ने 1-1 और सार्थक ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में 22.2 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बना कर वाईसीसी बी ने जीत हासिल कर ली। आयुष्मान ने 45 गेंद में 14 चौका की मदद से 68,अंकुश ने 30, सार्थक ने नाबाद 50, हैप्पी ने 16 रन बनाये। विराट ने 36 रन देकर 2,पीयूष ने 18 रन देकर 1, शौर्या ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये। आयुष्मान जैन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.