पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश की टीम बिहार के खिलाफ जीत से मात्र 2 विकेट दूर है। तीसरे दिन आंध्र प्रदेश की टीम ने 313 रन पर 5 विकेट के आगे खेलना शुरू किया और 463 रनों पर ऑल आउट हो गई। आंध्र ने पहली पारी में 281 रनों की बढ़त बना ली।
आंध्र प्रदेश के तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी शानदार 159 रन की पारी खेली। उनके अलावा शेख रशीद ने 91, कप्तान रिकी भुई ने 58 रन बनाए। बिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान आशुतोष अमन ने चार विकेट और प्रताप ने तीन विकेट और वीर प्रताप और हिमांशु सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए।
आंध्र प्रदेश ने 463 रन के चलते बिहार पर 281 रन की बढ़त बनाई। बिहार अपनी दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए, बिहार के बल्लेबाज मात्र 111 रन पर अपने 8 विकेट खो दिए है। बिहार की तरफ से बाबुल कुमार 34 रन बनाकर नाबाद खेल रहे और उनके साथ हिमांशु सिंह चार रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए ललित मोहन ने चार विकेट और श्रीकांत ने तीन विकेट चटकाए।