असम के बिजनी में खेले जा रहे एमएलए टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना की टीम ओम इलेवन पटना ने सिलचर वारियर्स को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
सिलचर वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 141 रन ही बना सके। बिशाल नाग ने 13, राजेश प्रसाद ने 12 और तुषार आयान ने 10 रन बनाए। सिलचर का विकेट लगातार अंतराल पर गिरता रहा जिस कारण टीम बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम नहीं हो सकी। वहीं पटना के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिनव सिंह ने 3, राहुल किशोर ने 3, कुमार शांतनु ने 2, राहुल चौधरी ने 1 और अमन आनंद ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें राहुल सिंह ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली। उसके अलावा शांतनु ने 42, रौनित ने 16, और कुणाल किशोर ने 12 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रेवश किया।