नालंदा- नालंदा क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित नालंदा जिला सीनियर लीग का शुभारंभ हो गया है। उद्धाटन मुकाबला बड़ी दरगाह के एनसीए मैदान पर खेला गया। राजपुताना क्रिकेट क्लब ने नालंदा क्रिकेट क्लब को हराकर जीत के साथ शुरुआत की। मैच के उद्घाटन में पूर्व सीनियर खिलाडी सुनील कुमार, अखिलेश कुमार, टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेयरमैन शांतोष पांडेय, कोच मो हैदर, बिक्रम सोलंकी मौजूद रहे।
राजपुताना के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 233 रन बनाए। अंकित ने 13 चौके की मदद से 47, अर्णव टिट्टू ने 41, मुन्ना ने 35, कुंदन ने 16, राहुल ने 17 और मनीष ने 12 रन बनाए। राजपुताना के लिए आर्यन ने 2, नमन ने 2, हर्षित ने 1 और मयंक ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपुताना की टीम 197 रन ही बना सकी। कप्तान नमन गौरव ने शानदार पारी खेली लेकिन शतक से महज 2 रन से चूक गए। नमन ने 98, निर्मल ने 19, मयंक ने 12, प्रिंस ने 14 रन बनाए। नालंदा के लिए गेंदबाजी करते हुए सौरव ने 2, अर्णव ने 2, अंकित ने 1, सुमन ने 1, रश्मिकांत ने 1 और कुंदन ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।
नमन गौरव को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में परवेज मुस्तफा एवं साफा रिज़वी निर्णायक की भूमिका निभाई तथा कुंदन कुमार ने स्कोरर के रूप में अपना योगदान दिया।