पटना के डीएलएस क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में खुशी स्पोर्ट्स ने एवरग्रीन सीसी को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराकर मुकाबले के साथ सीरीज भी अपने नाम की। खुशी स्पोर्ट्स ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
खुशी स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खुशी स्पोर्ट्स की टीम 185 रन बनाई। जिसमें धर्मेंद्र ने 20, अमित कुमार डिंपल ने 25, उज्जवल ने 15, प्रभात ने 18, संजीव ने 16 और नंदन ने 13 रन बनाए। जबकि अतिरिक्त के सहारे 55 रन बने। एवरग्रीन सीसी के लिए गेंदबाजी करते हुए सोनू ने 2, पार्थ ने 1, शशांक ने 2, शौर्य ने 2, हिमालय ने 1 और स्वास्तिक ने 1 विकेट चटकाए।
सीरीज को जीतने के लिए उतरी एवरग्रीन की टीम ने शानदार शुरुआत की। उनके बल्लेबाजों ने योगदान भी दिया लेकिन अंतिम ओवर में 6 नहीं बनाने के कारण टीम 4 रनों से हार गई। अंतिम ओवर में टीम को 6 रन बनाने थे जबकि उसके 3 विकेट हाथ में थे। पहली गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में एक बल्लेबाज रन आउट हो गया। उसके अगले ही गेंद पर सेट बल्लेबाज स्टंप आउट हो गया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाज भी रन आउट हो गए और खुशी स्पोर्ट्स ने इस मुकाबले को रोमांचक तरीके से जीत लिया।
एवरग्रीन सीसी के लिए सोनू ने शानदार पारी खेली। सोनू ने 60 रन बनाए। उसके अलावा अर्नव ने 25, सावन ने 45, पार्थ ने 27 रन बनाए। एवरग्रीन के चार बल्लेबाज रन आउट हो गए। वहीं खुशी स्पोर्ट्स के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रवीण ने 2, संजीव ने 2, उज्जवल ने 1 और धर्मेंद्र ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया और सीरीज अपने नाम की। सोनू को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी डीएलएस क्रिकेट ग्राउंड के अमन कुमार ने प्रदान किया।