झारखंड की अंडर-23 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नल सीके नायडू (C.K. Nayudu) ट्रॉफी के ग्रुप सी के मुकाबले में चंडीगढ़ को पारी और 99 रनों के अंतर से हरा दिया। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में बुधवार को मैच के अंतिम दिन 380 रनों से पिछड़ी चंडीगढ़ की टीम दूसरी पारी में 281 रनों पर आउट हो गई। इस जीत से झारखंड ने बोनस के साथ कुल सात अंक अर्जित किए।
झारखंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 649 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके बाद झारखंड ने चंडीगढ़ की पहली पारी 269 रनों पर समेट उसे फॉलोआन के लिए मजबूर कर दिया। बुधवार सुबह मैच के अंतिम दिन दूसरी पारी पांच विकेट पर 178 रनों से आगे बढ़ाते हुए चंडीगढ़ के शेष बल्लेबाज दो घंटे के अंदर ही 281 रनों के टोटल पर सिमट गई।
कल के नाबाद बल्लेबाज राज अंगद बावा (25) और चिराग वीर ढींढसा (38) ने छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। मनीषी ने राज अंगद को जतिन पांडेय के हाथों लपकवा इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद शेष चार विकेट हर्ष राज ने झटक झारखंड को जीत दिला दी। हर्ष राज ने 29 और मनीषी ने 89 रन देते हुए चार-चार विकेट लिए। वहीं कोनैन कुरैशी ने दो विकेट लिए।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


