गया जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग में रविवार 4 फरवरी को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें अनुग्रेज क्रिकेट क्लब, पीटीसी क्रिकेट क्लब और बालमुकुंद वैश्णवस्थली ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मुकाबला अनुग्रेज क्रिकेट क्लब और सनराइज स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अनुग्रेज क्रिकेट क्लब ने 393 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सनराइज स्पोर्ट्स की टीम मात्र 58 रनों पर ढेर हो गई। अनुग्रह क्रिकेट क्लब ने 335 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। सौरभ कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मुकाबला हिंडले बॉयज क्रिकेट क्लब और बालमुकुंद वैश्णवस्थली के बीच खेला गया। हिंदले क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 67 रन ही बना सकी। जवाब में बालमुकुंद के 1 विकेट खोकर मुकाबले को 5वें ओवर में जीत लिया। चंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
आज का तीसरा मुकाबला पीटीसी क्रिकेट क्लब और बालमुकुंद अकादमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बालमुकुंद अकादमी की टीम 81 रन ही बना सकी। जवाब में पीटीसी ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। निशांत कुमार निराला को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।