पटना: मेरठ के विक्टोरिया पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप बी के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले में उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच तीसरे दिन में सिर्फ 31.1 ओवर का ही खेल हो सका। पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन भी केवल 48 ओवर का खेल ही संभव हो सका था। सोमवार को इस मुकाबले का अंतिम दिन है।
तीसरे दिन बिहार के बल्लेबाज कुछ खासा कमाल नहीं कर सके। बिहार की टीम दूसरे दिन के 3 विकेट पर 126 रन से आगे खेलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 187 बनाकर खेल रही है। बिहार की टीम तीसरे दिन लड़खड़ा गई। महज 61 रन बनाने के लिए बिहार को 4 विकेट गंवाने पड़े।
दूसरे दिन सरमन निग्रोध और सकीबुल गनी ने मिलकर 78 रन जोड़े थे। तीसरे दिन दोनों ने मात्र 9 रन जोड़े ही थे कि सकीबुल गनी ने 41 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बिपीन सौरभ 152 के स्कोर पर 10 रन बनाकर चलते बने। 174 पर सरमन निग्रोध ने भी अपना विकेट गंवा दिया। सरमन निग्रोध ने 87 रनों की पारी खेली। सातवां विकेट सचिन के रूप में गिरा। सचिन 5 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर राघवेंद्र प्रताप 22 रन और वीर प्रताप बिना खाता खोले क्रीज़ पर नाबाद हैं।
उत्तर प्रदेश की ओर से सौरभ कुमार तथा कार्तिक त्यागी ने 2-2 विकेट और अंकित तथा विनीत ने एक-एक विकेट लिए, जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ। मौसम को देखते हुए तो लग रहा है कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। अब देखना होगा बिहार की टीम पहली पारी में कितना रन बनाती है।