Ranji Trophy: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मुकाबले मुंबई ने बिहार को पारी और 51 रनों से हराया। मुंबई ने पहली पारी में 251 रन बनाए। बिहार की टीम दो बार बल्लेबाजी करने के बाद 200 रन ही बना सकी। बिहार की टीम दोनों पारी में 100-100 रन ही बना सकी। बिहार के इस लचर प्रदर्शन की वजह से पारी से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मुंबई की तरफ से कई स्टार खिलाड़ी नहीं खेले फिर भी बिहार को पारी से हार का सामना करना पड़ा।
बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए। जिसमें भुपेन लालवानी ने 65, सुवेद पारकर ने 50, शिवम दुबे ने 41, तनुश कोटियान ने 50, मोहित ने 15 और अथर्व ने 15 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। बिहार के लिए वीर प्रताप सिंह ने 5, सकीबुल गणि ने 2 और हिमांशु ने 2 विकेट चटकाए।
बिहार की टीम पहली पारी में 100 रनों पर सिमट गई। जिसमें आकाश राज ने 32, वैभव सूर्यवंशी ने 19 और सकीबुल गणि ने 22 रन बनाए। वहीं मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बिहार के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने 6, शिवम दुबे ने 2 विकेट चटकाए।
पहली पारी में 100 रनों पर ढेर करने के बाद मुंबई ने बिहार को फॉलोआन के लिए आमंत्रित किया। बिहार की टीम दूसरी पारी में भी 100 रनों पर ढेर हो गई। बिहार के लिए दूसरी पारी में सरमन निगरोध ने 40, वैभव सूर्यवंशी ने 12 और विपीन सौरभ ने 30 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका। मुंबई के लिए शिवम दुबे ने 4, रॉयस्टन ने 3, मोहित अवस्थी ने1, शम्स मुलानी ने 1 और तनुष कोटियान ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को पारी और 51 रनों से जीत लिया। शिवम दुबे यहां से सीधे भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।