पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में बिहार ने मुंबई को पहली पारी में 251 पर रोक दिया। बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट लेकर मुंबई को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। मुंबई के लिए अंतिम विकेट ने 17 रन जोड़कर टीम को 250 से पार पहुंचाया। वीर प्रताप ने दूसरे दिन का पहला और अपना पांचवां विकेट मुंबई के मोहित अवस्थी को 15 रनों पर आउट करके पूरा किया।
बिहार की गेंदबाजी में जितनी तारीफ की जाए कम है लेकिन बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन साफ देखने को मिला। मुंबई के गेंदबाजों ने बिहार के 89 रनों पर 6 विकेट गिरा दिए। मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने 4 विकेट और शिवम दुबे ने 2 विकेट लेकर बिहार को हार की तरफ भेज दिया। दूसरे दिन लगभग 40 ओवर फेंका गया, जिसमें कुल 7 विकेट गिरे। दिन का खेल खत्म होने तक बिहार 89 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।
पहली पारी में बिहार की शुरुआत पूरी तरह से खराब रही। सरमन निग्रोध ने पहले ही ओवर में 2 रन बनाकर मोहित अवस्थी के शिकार बने। उसके बाद वैभव सूर्यवंशी का साथ बाबुल क्रीज पर आएं। 30 के स्कोर पर वैभव 19 रन बनाकर शिवम दूबे का शिकार बने। उसके बाद 30 पर बाबुल कुमार भी 8 के स्कोर पर आउट हो गए। चौथा विकेट के लिए आकाश और सकीबुल गणि में 40 रनों का साझेदारी हुआ। सकीबुल 22 रन बनाकर मोहित अवस्थी पर आउट हो गए। उसके बाद 70 के स्कोर पर ही विपीन सौरभ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 81 के स्कोर पर सचिन को 5 रनों के निजी स्कोर पर शिवम दुबे ने चलता किया। दिन का खेल खत्म होने तक आकाश राज 26 और अशुतोष अमन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। बिहार अभी 162 रनों से पीछे है।