Ranji Trophy: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ग्रुप बी के रणजी ट्रॉफी का मुकाबला बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। बिहार के बल्लेबाजों ने एकबार फिर से निराश किया। मुंबई के खिलाफ दोनों पारी में 100-100 रन बनाने के बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ बिहार की टीम 100 का आकंडा पार करने में कामयाब रही। बिहार की टीम पहली पारी में 108 रन बना सकी।
छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बिहार को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिला। बिहार की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 5 रनों पर बिहार ने 4 विकेट गंवा दिए। सरमन निग्रोध ने 5 रन बनाया। उसके अलावा शुरू के तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। वैभव, बाबुल और आकाश राज ने बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। उसके बाद सकीबुल गणि और विपीन सौरभ ने मिलकर पारी को संभाला और 78 रनों की साझेदारी की।
विपीन सौरभ 49 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। विपीन अर्धशतक बनाने से चूक गए। बिहार का पांचवां विकेट 83 के स्कोर पर गिरा। 86 के स्कोर पर सचिन कुमार सिंह ने 1 रन बनाकर आउट हो गए। 86 के स्कोर पर ही सकीबुल गणि भी आउट हो गए। सकीबुल ने 30 रनों की पारी खेली। आशुतोष अमन ने 6, वीर प्रताप ने 6, हिमांशु ने 6 और नवाज ने 1 रन बनाकर को बिहार को 108 रनों तक पहुंचाया। छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बिहार के बल्लेबाजों को रन बनाने को कोई ज्यादा मौके नहीं दिए। छत्तीसगढ़ के रवि किरण ने 5, वासुदेव ने 3 और जेपी बुट्टे ने 2 विकेट चटकाए।
छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। छत्तीसगढ़ की टीम अब मात्र 18 रन ही पीछे है और उसके 9 विकेट शेष है। छत्तीसगढ़ के लिए ऋषभ तिवारी 42, आशुतोष सिंह 16 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे। जबकि एकनाथ 25 रन बनाकर आकाश राज पर बोल्ड हो गए। बिहार की तरफ से एकमात्र विकेट आकाश राज ने लिया।