KRIDA NEWS

Cricketer Pushkar‘s Family Receives Warm Welcome in Kenya from Prominent Business Figures

Nairobi, Kenya – The esteemed Pushkar family landed in Kenya on January 12, 2024, marking a momentous occasion as they were graciously welcomed at the Kenya Airport by notable personalities in the business community.

In a warm reception at the Kenya Airport on January 12, 2024, the Pushkar family was graciously welcomed by distinguished figures, including Dr. Pradeep Pandey and Dr. Saurabh Pandey, owners of Trinetre Eye Care Ltd, Mr. Shailesh Kumar Rai, owner of Heritage Flowers Ltd, Nikhil Hirani, director of Electro Technologies Ltd, and Dr. Sandip Pandey, director of Optex Eye Clinic Ltd and Vashisht Mishra.

The family, arriving on an Air India flight from Delhi, experienced a heartfelt greeting as they embark on their journey in Kenya. The family’s journey to Kenya was facilitated by Air India, as they flew in from Delhi, bringing with them a sense of anticipation and excitement. The warm reception orchestrated by Dr. Pandey, Mr. Rai, and Mr. Hirani reflects the spirit of camaraderie and hospitality that defines the Kenyan business community.

As the Pushkar family begins their journey in Kenya, the reception serves as a promising start to what is expected to be a fruitful and prosperous relationship between these influential figures in the business world.

Read More
Pushkar Sharma Net Worth 2025: Rising Kenyan Cricket Star Builds a ₹70–80 Lakh Empire Through Sport, Sponsorships & Strategy

Pushkar Sharma Selected in Kenya National Team for Pearl of Africa T20 Tournament in Uganda

Nairobi: Rising Kenyan cricketer Pushkar Sharma has been selected in the Kenya national team for the upcoming Pearl of Africa T20 International Tournament, set to take place in Uganda from July 17 to 25, 2025. The tournament will feature five teams: Kenya, Uganda, Namibia (A team), UAE, and Nigeria.

Pushkar earned his place in the squad through consistent performances in domestic cricket and is expected to play a crucial role as an all-rounder for Kenya.

Pushkar Sharma Expresses His Gratitude

After his selection, Pushkar shared his thoughts,”This is a great opportunity for me to showcase my talent at the international level. We have a balanced and competitive team this time. I sincerely thank God for his blessings, which have helped me progress in my journey. I’m also grateful to *IndiaFirst Life Insurance* for their support and sponsorship—it means a lot to me.”

Kenya Squad for Pearl of Africa T20I:

1. Dhiren Gondaria (Captain)
2. Pushkar Sharma
3. Rakep Patel
4. Vraj Patel
5. Sukhdeep Singh (Wicketkeeper)
6. Tanzeel Shaikh
7. Lucas Oluoch
8. Jasraj Kundi
9. Shem Ngoche
10. Vishil Patel
11. Peter Koech
12. Gerard Mwendwa
13. Francis Mutua
14. Sachin

The team, led by captain Dhiren Gondaria, is a strong mix of youth and experience. Kenyan cricket fans are hopeful for a solid performance from the side as they gear up to compete against tough international opponents in Uganda.

Read More

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार टी20 सीरीज की अपने नाम

लंदन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में दो या उससे अधिक मुकाबलों की टी20 सीरीज अपने नाम की है।

भारत ने इंग्लैंड में पहली बार साल 2006 में टी20 क्रिकेट खेला था। इस दौरान सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड को अपना ही निर्णय भारी पड़ गया। टीम ने 21 के स्कोर पर डेनियल व्याट-हॉज (5) का विकेट खो दिया। इसके बाद टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए। मेजबान टीम निर्धारित ओवरों तक सात विकेट खोकर महज 126 रन बना सकी।

इस टीम के लिए सोफिया डंकले ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 22 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। भारत की ओर से श्री चरणी और राधा यादव को दो-दो विकेट हाथ लगे, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीन ओवर शेष रहते मुकाबला जीत लिया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच सात ओवरों में 56 रन की साझेदारी हुई। शेफाली ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत 69 के स्कोर तक अपनी सलामी जोड़ी गंवा चुका था। यहां से जेमिमा रोड्रिगेज ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया।

Read More

पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलबीएस सीसी, वाईएसी सिटी व ब्लू स्टार सीसी विजयी

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार यानी 9 जुलाई को खेले गए मैचों में एलबीएस सीसी, वाईएसी सिटी और ब्लू स्टार सीसी ने जीत हासिल की। एलबीएस सीसी ने ईगल सीसी को 6 विकेट, वाईएसी सिटी ने एफसीआई को 9 विकेट और ब्लू स्टार सीसी ने भंवर पोखर सीसी को 81 रन से हराया।

अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में ईगल सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये। जवाब में एलबीएस सीसी की टीम 14.5 ओवर में चार विकेट पर 112 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अंकुश (17 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– ईगल सीसी : 35 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट, आदित्य शेखर 12, जयश राज 27, अभिषेक राज 18, अतिरिक्त 34, आदित्य सहाय 1/19, प्रिंस 2/13, अंकुश 5/5! एलबीएस सीसी : 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 112 रन, संकेत संयम 17, आदित्य सहाय नाबाद 23, अंकुश कुमार 17, शक्ति राज नाबाद 28, अतिरिक्त 15, अभिषेक राज 2/28, जयश राज 1/20

जेनेक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए ब्लू स्टार सीसी ने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये। जवाब में भंवर पोखर सीसी की टीम 19.5 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शशि कुमार (21 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– ब्लू स्टार सीसी : 34.0 ओवर में 186 रन, आकर्ष राज 27, अरमान 16, अमित कुमार 14, अंश राज 22, शिवम कुमार 12, शिवम कुमार यादव 13, शशि कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 48, अमृत 1/27, अदव्य वर्धन 3/26, अर्थव सिंह 2/42, कार्तिक चौधरी 2/24! भंवर पोखर सीसी : 19.5 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, प्रकाश कुमार 40, अदव्य वर्धन 29, अतिरिक्त 15, शशि कुमार 5/20, आर्यन कुमार 2/27, अंश राज 1/17, सोनू बाबू 1/16

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एफसीआई ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 76 रन बनाये। जवाब में वाईएसी सिटी ने 10.4 ओवर में 1 विकेट पर 77 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एश्वर्य मोदी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।

संक्षिप्त स्कोर– एफसीआई : 20.4 ओवतर में 76 रन पर ऑल आउट, आयुष्मान जैन 11, साहिल कुमार 13, रौशन कुमार 10, अतिरिक्त 35, हिमांशु कुमार 1/21, अब्दुल मजीद 1/18, एश्वर्य मोदी 4/3, प्रत्यूष राज 1/4, स्मिता गौरव 1/15! वाईएसी सिटी : 10.4 ओवर में 1 विकेट पर 77 रन, अंकुश राज 27, आयुष अनुपम नाबाद 26, प्रकाश राज नाबाद 11, दिलखुश 1/21

Read More

डायगोकेयर अंडर-15 ग्रामीण स्कूल क्रिकेट लीग की तैयारियां जोरों पर, सुदूर ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

पटना: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक और बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की तैयारी में जुट गया है। नाम है डायगोकेयर अंडर-15 ग्रामीण स्कूल क्रिकेट लीग। इस आयोजन को कराने का फैसला पिछले दिनों फाउंडेशन की बैठक में लिया गया था।

यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के सलाहकार के रूप में जुड़े माई कैरियर व्यू के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने कहा कि यह आयोजन पूरी तरीके से आईपीएल की तर्ज पर होगा। कुल 8 टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी। टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस लीग में पटना जिला के ग्रामीण इलाकों में पड़ने वाले स्कूल के खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है सेलेक्शन ट्रायल का स्थल ऐसा हो जहां पर ग्रामीण इलाके के प्रतिभागियों को पहुंचने में सुगम हो। ऐसे भी क्रिकेट की एकेडमी व मैदान ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध हैं।

फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल क्रिकेट लीग के पांच सीजन का बेहतर आयोजन हो चुका है। इसका पुरस्कार वितरण समारोह भी भव्य होता है। इस स्कूल क्रिकेट लीग से निकले बच्चे आज की तारीख में पटना और बिहार की ओर से खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्रिकेट लीग कराने का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने का मंच देना। इस लीग में वे बेहतर परफॉरमेंस करेंगे तो आगे बढ़ने के लिए फाउंडेशन की ओर से सहयोग प्रदान किया जायेगा। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इस लीग से प्रेरणा लेकर ग्रामीण इलाकों में क्लब या टीम का गठन होगा जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अबतक के अपने कार्यकाल में कई बड़े स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा चुका है। इसका पूर्ण मकसद है स्कूल लेवल का आयोजन जिससे खिलाड़ी आगे बढ़ें। ग्रामीण क्रिकेट लीग भी पूरी तरह सफल होगा और फाउंडेशन इसकी तैयारी में जुट गया है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.