पटना, 14 जनवरी। क्रिकेट गुड्स बनाने वाली भारत की बड़ी कंपनी केजी स्पोर्ट्स ने बिहार के उदीयमान स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को किट स्पांसर किया। वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में मुंबई के खिलाफ बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी में पर्दापण किया है। केजी स्पोट्र्स के की ओर से यह किट बिहार की नामी स्पोर्ट्स गुड्स की दुकान सुमित एंड शर्मा स्पोर्ट्स की ओर से दिया गया। इस मौके पर रणजी प्लेयर रिषभ राज को भी एक बैट प्रदान किया गया।
सुमित एंड शर्मा स्पोर्ट्स के ऑनर सुमित शर्मा ने कहा कि इसके पहले भी कंपनी की ओर से किट प्रदान किया जा चुका है और आगे भी उदीयमान व अन्य क्रिकेटरों को स्पांसर किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं दोनों खिलाड़ियों को किट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उक्त अवसर पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा की लंबे अर्से बाद बिहार में रणजी मैच का आयोजन हुआ और उसमें बिहार की टीम मुंबई से खेली और इसमें बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने इतनी कम उम्र में पदार्पण किया ये गर्व की बात है। इसी वजह से आज इन्हें केजी कंपनी ने किट स्पांसर करने का फैसला किया।
उन्होंने केजी कंपनी और सुमित एंड शर्मा स्पोर्ट्स दोनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि कि उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए क्रिकेट किट प्रदान किया। उक्त अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के विकास कुमार सिंह एवं कुंदन कुमार मौजूद थे।