पटना में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में एवरग्रीन सीसी ने खुशी क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। शशांक ने शानदार पारी खेलते हुए एवरग्रीन सीसी को जीत दिला दी। शशांक के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रवीण कुमार सिन्हा ने दिया।
खुशी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें प्रभात ने 31, अश्विनी ने 26 रन बनाए। जबकि अतिरिक्त के रूप में 63 रन बने। इसके सहारे खुशी एकेडमी 147 रन बना सकी। एवरग्रीन के लिए शशांक ने 3, सावन ने 2, आनंद ने 2 और अंकित ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरग्रीन की टीम 2 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। जिसमें शशांक ने नाबाद 56 और सावन ने नाबाद 50 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को जीत लिया। खुशी एकेडमी के लिए धर्मेंद्र ने 1 और स्वास्तिक ने 1 विकेट हासिल की।