पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मुंबई और बिहार के मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे के छक्के से एक नन्हा क्रिकेट प्रमी घायल हो गया था। जिसके बाद अर्णव शुभ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। तीन-चार दिन अस्पताल में रहने के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसी संदर्भ में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के सचिव ने आर्थिक मदद की।
आर्थिक तंगी के कारण सही इलाज नही हो पाने का पता चलते ही बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी के निर्देश से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के सचिव जावेद इक़बाल आज घायल बच्चे को उसके घर देखने गए और तत्काल 5000 की मदद किया। बीसीए अध्यक्ष को सारी जानकारी से अवगत कराया और परिवार की हार संभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के सचिव ने बताया के जैसे ही अध्यक्ष राकेश तिवारी जी द्वारा तत्काल मिलकर स्थिति पता करने के लिए बोला गया तो बच्चे के पिता से सम्पर्क साधा और सुबह सुबह बच्चे से मिलने गए। घायल बच्चे के पता ने अध्यक्ष राकेश तिवारी तथा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा का इस सहयोग और हिम्मत बढ़ाने के लिये ख़ुशी जाहिर की है।