पटना: अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे सी के नायडू U-23 (C K Naidu) टूर्नामेंट में दिल्ली ने बिहार को 8 विकेट से हराया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया I बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 274 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 353 रन बनाकर बिहार से पहली पारी में 79 रन की बढ़त प्राप्त कर लीI
दूसरी पारी में बिहार ने तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक 76 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए । मैच के आखिरी दिन बिहार ने अपने सभी विकेट खोकर 244 रन बनाए। दिल्ली को इस मैच को जीतने के लिए दूसरी पारी में 166 रनों की जरूरत थी। दिल्ली की टीम 32.1 ओवर में दो विकेट पर 166 रन बनाकर 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।
इस मैच में बिहार तरफ से आयुष लोहारिका ने पहली पारी में 115 रन और दूसरे पारी में 85 रन की पारी खेली I बिहार का अगला मैच 21 जनवरी से उत्तराखंड के खिलाफ महाराणा प्रताप कॉलेज ग्राउंड देहरादून में है।