बिहार में आयोजित हो रहे 67th National School Games Under-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धाटन भव्य तरीके से ऊर्जा स्टेडियम में किया गया। इस नेशनल गेम्स का उद्धाटन बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय और डीजी स्पोर्ट्स रवींद्र शंकरण ने किया। उद्धाटन मुकाबले में बिहार को पंजास से हार का सामना करना पड़ा।
आज के दिन कुल 5 मैच खेले गए। जिसमें चंडीगढ़ ने सीआईएससीई को 103 रनों से, एनवीएस ने छत्तीसगढ़ को 6 विकेट से, दिल्ली ने महाराष्ट्र को 8 विकेट से, कर्नाटक ने पुडुचेरी को 3 विकेट से और पंजाब ने बिहार को 9 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। कल से इस टूर्नामेंट का मुकाबले चार ग्राउंड में खेले जाएंगे।
उद्धाटन मुकाबले से पहले बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री ने कुछ दर्शनीय शॉट्स लगाए। बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बिहार के लिए हर्ष ने 20, राहुल ने 12, पृथ्वी राज ने 12, कृष ने 18 और सोनल सिंह राजपूत ने 16 रन बनाए। पंजाब के लिए लवप्रीत ने 3, दिलप्रीत ने 2, गुरनूर सिंह ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 1 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। पंजाब की टीम किसी भी समय दवाब में नहीं दिखी। पंजाब के लिए सूरज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रन बनाए। उसके अलावा तरिपत सिंह ने 23 और गुरनूर सिंह ने नाबाद 4 बनाकर मुकाबले को 14 ओवर में ही जीत लिया। बिहार की तरफ से एकमात्र विकेट राहुल को मिला।