बिहारः बिहार में खेले जा रहे 67th National School Games Under-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथे दिन पांच ग्राउंड में कुल 10 मुकाबले खेले गए। जिसमें बिहार ने जीत हासिल की। लेकिन नेट रनरेट के आधार पर बिहार आगे के राउंड लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएंगी। इसके अलावा पंजाब, सीआईएससीई, झारखंड, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल, जम्मू-कश्मीर ने जीत हासिल की।
बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जिसमें कुशाग्र ओझा ने 53, शौर्य ने 20, आर्यमान ने 31, अमन ने 16, अनिल ने 16, विशाल ने 14 रन बनाए। बिहार के लिए सोनल ने 3, त्रिभुवन ने 2, विक्रम ने 1 और पृथ्वी ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार ने 7 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। पृथ्वी राज ने शानदार 97 रनों की पारी खेली। उसके अलावा राहुल ने 21, सोनल ने 21 और कृष ने 10 रन बनाए। राजस्थान के लिए आर्यमान ने 3, वीरेंद्र ने 2 विकेट चटकाए। पृथ्वी राज को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बिहार टीम को 67वीं नेशनल स्कूली अंडर-17 बालक क्रिकेट चैंपियनशिप के अंतर्गत शनिवार को राजस्थान पर मिली जीत का फायदा नहीं मिल सका। क्रिकहीरोज के डाटा के अनुसार बिहार टीम अपने पूल में तीसरे नंबर पर है। प्री क्वार्टरफाइनल में ग्रुप ई से पंजाब टॉप पर रह कर और राजस्थान दूसरे नंबर पर रह कर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया है।