रोहतास के एबी क्रिकेट एकेडमी में रोहतास जिला क्रिकेट संघ का बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में संघ के अधिकारियों ने सर्वसम्मति से रोहतास जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सुनील ज्वाला के स्मृति में एक चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन करवाने का फैसला किया है। सुनील ज्वाला चैलेंजर ट्रॉफी T21 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 4 फरवरी से 18 फरवरी तक सासाराम के न्यू स्टेडियम में किया जाएगा।
बीसीए से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में शाहाबाद जोन के पांचों जिला [भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास] के पांचों जिला के अध्यक्ष/ सचिव के सहमति से ही निबंधित खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वह अपने-अपने जिला के नीचे दिए गए नंबर पर फोन करके फार्म दिनांक 29-12-2023 से 14- 01-2024 तक भर के जिला संघ के कार्यालय में जमा कर दें।
यह टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच राउंड रॉबिन लीग बेस और उनके प्रयोजक के अनुदान से प्राइज टूर्नामेंट के रूप में खेली जाएगी। विजेता टीम को ₹50000 नकद, उप विजेता टीम को 25000 रू नकद, और मैन ऑफ द सीरीज को एलईडी टीवी, इंडिविजुअल प्राइज में सिल्वर कॉइन एंव प्रत्येक मैच मे मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार और जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे उन सभी को ₹500 से 1000 तक का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
खिलाड़ी अपने जिला संघ के अधिकारी से इस नंबर पर संपर्क कर सकते है-
मनोज पाण्डेय (अध्यक्ष-भोजपुर) 9334923260, सुरेश अग्रवाल (अध्यक्ष-बक्सर) 9431081099, रोहित सिंह (चेयरमैन-औरंगाबाद) 7992448614, अजय कुमार सिंह (सचिव-कैमूर) 9122133365, रोहतास मैनेजमेंट सचिव वैभव कुमार- 7903622139, रोहन मिश्रा- 9204863144, आजाद खान- 9771639397.