कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा शहीद वीर कुँवर सिंह पार्क में चल रहे राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को हुए ग्राउण्ड नं0-1 पर संपन्न हुए दूसरे क्वाटर फाईनल में सारण ने सिवान को 22 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।
सारण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाये। युवराज ने 43, चंदन ने 26 तथा गुड्डु ने 21 रन बनाये। सिवान की ओर से अमित और असद ने 2-2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम सारण के राहुल की घातक गेंदबाजी (20 रन देकर 4 विकेट) के आगे पूरी टीम 19.2 ओवरों में 128 रन पर ही सिमट गयी। असद ने 34, अमित ने 29 तथा बिपिन ने 19 रन बनाये। सारण की ओर से राहुल ने 4 तथा हर्षित ने 2 विकेट लिये।
ग्राउण्ड नं0-1 पर हुए प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले में पूर्वी चम्पारण ने दरभंगा को 56 रनों से हराया। पूर्वी चम्पारण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाये। मधु रंजन ने 39, प्रिंस ने 26 तथा करण ने 15 रनों का योगदान दिया। दरभंगा की ओर से मो0 साद, विशाल, कृष तथा शुभम ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी दरभंगा की टीम 14.5 ओवरों में 90 रन पर ही ढ़ेर हो गयी। मो0 साद ने 40, अनिकेत ने 13 रन बनाये। पूर्वी चम्पारण की ओर से प्रिंस कुमार, सत्यम तथा बिपिन ने 3-3 विकेट लिया।
ग्राउण्ड नं0-2 पर हुए प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले में अररिया ने बेगूसराय को रोमांचल मुकाबले में 1 रन से हराया। बेगूसराय ने टाॅस जीतकर पहले अररिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। अररिया की टीम 17.2 ओवरों में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। गौरव ने 28, कृष ने 16 तथा अमन ने 14 रन बनाये। बेगूसराय की ओर से आदित्य राज (पोलो) ने 3 तथा मिथिलेश व आदित्य राज ने 2-2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम 13.3 ओवरों में 106 पर ही सिमट गयी। पृथ्वीराज ने 63 तथा रेहान आलम ने 12 रन बनाये। अररिया की ओर से शिवम ने 3 तथा मो0 फैजान व अमन राज ने 2-2 विकेट लिया।
ग्राउण्ड नं0-2 पर हुए एक अन्य प्री क्वाटर फाईनल मुकाबले में अरवल ने सहरसा को 31 रनों से हराया। अरवल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवरों में 162 रन बनाये। आनन्द राज ने 36, गौतम ने 29 तथा लवकेश ने 25 रनों का योगदान दिया। सहरसा की ओर से जितेन्द्र ने 3 तथा आदित्य व गुलशन ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी सहरसा की टीम अरवल के लवकेश कुमार की आक्रमक गेंदबाजी (20 रन देकर 6 विकेट) के आगे 17.3 ओवरों में 130 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। गुलशन कुमार ने 68, रौशन ने 24 तथा हमजा ने 13 रनों का योगदान दिया। अरवल की ओर से लवकेश ने 6 तथा दानिश व आकाश ने 1-1 विकेट लिया।